बीकानेर, 20 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीकानेर जिले के 220 से अधिक शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रातः योग सत्र आयोजित कर स्वस्थ जीवन शैली के लिए जागरूक किया जाएगा। प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा प्रोटोकॉल अनुसार योग अभ्यास कारवाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के 116 आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित समस्त जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जनता क्लिनिक पर योग सत्र लगाकर प्रोटोकॉल अनुसार अभ्यास करवाया जाएगा जिसमें संबंधित चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ, आशा सहयोगिनी व क्षेत्र के आमजन हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल, सभी राजकीय व निजी नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र, नर्सिंग स्कूल व नर्सिंग कॉलेज में भी योग सत्र आयोजित किए जाएंगे।
Add Comment