NATIONAL NEWS

अंतिम संस्कार में गए लोगों पर मधुमक्खियों का हमला:बचने के लिए झुंड बनाकर बैठे; 100 से ज्यादा को काटा, हॉस्पिटल भागे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अंतिम संस्कार में गए लोगों पर मधुमक्खियों का हमला:बचने के लिए झुंड बनाकर बैठे; 100 से ज्यादा को काटा, हॉस्पिटल भागे

भीलवाड़ा

लोगों ने बचने के लिए पानी की टंकी के पास झुंड बना लिया और पानी के फव्वारे से बचने की कोशिश की। - Dainik Bhaskar

लोगों ने बचने के लिए पानी की टंकी के पास झुंड बना लिया और पानी के फव्वारे से बचने की कोशिश की।

92 साल की सुगना देवी का निधन हुआ तो परिजन और ग्रामीण शव यात्रा में शामिल होकर मोक्षधाम पहुंचे। अंतिम संस्कार किया गया। चिता की धुआं लगने से वहां जमा मधुमक्खियां इधर-उधर उड़ने लगी और लोगों को काटने लगीं। इसके बाद अफरा-तफरी हो गई। बचने की फिराक में लोग गिर-पड़ गए। 100 से ज्यादा लोग हमले में घायल हो गए। मामला भीलवाड़ा जिले के मंगरोप उपखंड के स्वरूपगंज का है।

हमले से बचने के लिए लोग बैठ गए। कुछ लोग व बच्चों ने झुंड बना लिया। लोग कपड़े भी नहीं पहन पाए और मधुमक्खियों से घिर गए।

हमले से बचने के लिए लोग बैठ गए। कुछ लोग व बच्चों ने झुंड बना लिया। लोग कपड़े भी नहीं पहन पाए और मधुमक्खियों से घिर गए।

वीडियो में पानी से बचने की कोशिश

घटना का 47 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पानी की टंकी पर कुछ लोग और बच्चे मधुमक्खियों के हमले से घिरे हैं। वे पानी से भीगकर खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। एक व्यक्ति कपड़े पहनने का प्रयास करता है। कुछ लोग बच्चों को बचाने के लिए झुंड बनाकर बैठे हैं। इस दौरान बच्चे हंसते हैं और पानी की धार मारकर मक्खियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

स्वरुपगंज हॉस्पिटल में बुजुर्ग के सिर से मधुमक्खी के डंक निकालते परिजन।

स्वरुपगंज हॉस्पिटल में बुजुर्ग के सिर से मधुमक्खी के डंक निकालते परिजन।

चिता की धुआं लगने के बाद उड़ीं मधुमक्खियां

प्रत्यक्षदर्शी हितेश चौबे ने बताया- शनिवार को स्वरूपगंज निवासी सुगना देवी टेलर (92) का देहांत हो गया था। अंतिम यात्रा में करीब 300 लोग शामिल थे। सभी गांव के बाहर स्थित श्मशान घाट में पहुंचे थे। सुबह 11 बजे के करीब अंतिम संस्कार के दौरान चिता से धुआं उठा तो वहां पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियां उड़ने लगीं।

स्वरूपगंज हॉस्पिटल में बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर डंक ढूंढते परिजन।

स्वरूपगंज हॉस्पिटल में बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर डंक ढूंढते परिजन।

100 से ज्यादा को डंक मारे

मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। कुछ जमीन पर बैठ गए। दो बुजुर्ग दौड़ने के दौरान गिर गए। मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वरूपगंज हॉस्पिटल में लाया गया। हॉस्पिटल में पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण मधुमक्खी के डंक से प्रभावित मरीज इधर-उधर भटकते रहे। बाद में नर्सिंग कर्मियों ने उनका उपचार किया। फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है।

मधुमक्खी के हमले में दौड़ने के दौरान गिरकर घायल हुए बुजुर्ग।

मधुमक्खी के हमले में दौड़ने के दौरान गिरकर घायल हुए बुजुर्ग।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!