NATIONAL NEWS

अंशुमान सिंह ने जयपुर में मंत्रियों, अति.मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों से की मुलाकात

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कोलायत क्षेत्र की मुख्य समस्याओं से करवाया अवगत

बीकानेर 29 फरवरी । कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने जयपुर में मंत्री मदन दिलावर, झाबर सिंह खर्रा, गौतम कुमार दक, अतिरिक्त मुख्य सचिव के अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों से की मुलाकात ।
कोलायत के युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी अपने दादा देवी सिंह भाटी के अंदाज में इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रहे है।  विधायक भाटी ने कल जयपुर में विधानसभा के मुद्दों के साथ शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा तथा सहकारी मंत्री गौतम कुमार दक से मुलाकात की ओर कोलायत के विकास के मुुद्दों पर चर्चा की ।  विधायक भाटी ने पिछले तीन साल से बज्जू पंचायत समिति के विकास अधिकारी के नहीं होने से आए विकास कार्य में बाधा की भी चर्चा की ।  साथ ही विधानसभा क्षेत्र कोलायत की सड़कों और अन्य विकास कार्यों के बारे में चर्चा की ।
विधायक भाटी ने मंत्रियों के साथ-साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक जी, रेवेन्यू सचिव दिनेश कुमार और विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय संदेश नायक से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र व बीकानेर के मुद्दों पर चर्चा की ।  
भाटी ने मुख्य रूप से गत कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में जो नियम विरूद्ध कार्य किए गए है उनकी जांच करवाने के बारे में बात की और कोलायत व बीकानेर में सुशासन की स्थापना की बात की ।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!