जयपुर। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा भामाशाहों के सहयोग से राजस्थान में कोरोना के कारण निराश्रित हुए 6800 बच्चो को राशन किट एवं स्कूल बेग वितरण प्रारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत लगभग 3 लाख बच्चो मध्यान्ह का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कोरोना महामारी की प्रथम लहर के समय राज्य सरकार के निर्देशानुसार लगभग 2 माह तक प्रतिदिन एक लाख लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया था तथा दूसरी लहर के समय लाखो जरूरत मंद लोगों को राजस्थान के विभिन्न जिलों में राशन के किट वितरण किये गए थे।
संस्था उप प्रधान श्री रघुपति दास ने बताया की वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर की
परिस्थितियों के मध्यनजर संस्था द्वारा राजस्थान में कोरोना के कारण माता-पिता को खोकर निराश्रित
हुए 6800 बच्चो को महिला एवं बाल संरक्षण आयोग के सानिध्य में भामाशाहों के सहयोग से राशन किट वितरण किये जाने निर्णय किया गया है, जिससे वास्तविक जरुरतमंदो को जरूरत का सामान उपलब्ध हो सके।
इस किट में पांच किलो आटा, दो किलो दाल, दो किलो चांवल दो किलो काला चना, हल्दी, मिर्ची धनिया इत्यादि के साथ ही एक स्कूल बेग एवं ज्योमेट्री बॉक्स भी प्रदान किया जाएगा।
इसके वितरण कार्य का शुभारम्भ आयोग कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर आयोग की अध्यक्ष श्रीमति संगीता बेनीवाल, अक्षय पात्र के उपाध्यक्ष श्री रघुपति दास, आयोग के सदस्य श्री विजेंद्र सिंह, नुसरत नकवी जी, आयोग की सदस्य सचिव निर्मला मीणा जी (आईएस) एवं आयोग के उप-सचिव श्री महेद्र प्रताप सिंह एवं डिप्टी डायरेक्टर श्री पवन पुनिया जी के साथ ही अन्य अधिकारी गण के शुभ हाथों से किया गया एवं इस अवसर लगभग 25 बच्चों को उक्त किट भेंट किया गया।
Add Comment