बीकानेर अग्रवाल समाज चेतना समिति का दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार की शाम को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित अग्रवाल चेतना समिति भवन में आयोजित हुआ।
अग्रवाल समाज चेतना समिति के अध्यक्ष सुशील बंसल ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी थी। वहीं विशिष्ट जिस अतिथि ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दिनेश अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ उमा मित्तल, पार्षद संजय गुप्ता रहे।
अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन भगवान दास बंसल, दिनेश कुमार मित्तल, ज्ञानचंद गुप्ता, डॉ. एल एन अग्रवाल का सम्मान कर समिति ने स्वयं को गौरान्वित महसूस किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बालक- बालिकाओं सहित महिलाओं ने भी प्रस्तुती देकर शमा बांधा। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण डॉ. अभीजीत सांखला का जादू शो रहा। दर्शकों ने जोरदार तालियां उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में समिति के मंत्री प्रमोद कोषाध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, उपमंत्री श्याम गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. विजयश्री सुरभि अग्रवाल सहित संपूर्ण टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनन्तवीर जैन ने की। कार्यक्रम में भामाशाह एवं उनके सम्मान, मेधावी विद्यार्थी सम्मान, बड़ी संख्या युवा उद्यमी, अग्र गौरव सम्मान में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
Add Comment