बीकानेर। जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने मुख्यमंत्री भजनलाल विधायक जेठानंद व्यास एवं सिद्धि कुमारी को अजमेर व उदयपुर की तर्ज पर बीकानेर नगर विकास न्यास को भी बीकानेर विकास प्राधिकृत बनाने की घोषणा बाबत पत्र भिजवाया । पत्र में बताया गया कि बीकानेर शहर की आबादी 10 लाख से भी ज्यादा की है लेकिन आज तक यहाँ के नगर विकास न्यास के स्वरुप को और अधिक विस्तृत करने की और कोई विशेष प्रयास नहीं किये गये जबकि इसके विपरीत अजमेर व उदयपुर जो कि बीकानेर से छोटे शहर है इनको भी प्राधिकृत घोषित किया हुआ है जबकि बीकानेर में न्यास के पास विकास के लिए 10000 बीघा भूमि भी उपलब्ध है जिसको प्राधिकृत घोषित कर शहर के विकास के लिए उपयोग में लिया जा सकता है | बीकानेर घनी आबादी वाला शहर होने के कारण यहाँ न्यास से संबंधित कार्यो की भरमार भी ज्यादा रहती है!अतः नगर विकास न्यास को बीकानेर विकास प्राधिकृत घोषित किये जाने के बाद उच्च अधिकारियों की नियुक्ति व आवश्यक स्टाफ की अधिकता से आम जनता के कार्य भी आसानी से संपादित किये जा सकेंगे और बीकानेर का चहुंमुखी विकास भी हो सकेगा ।
Add Comment