DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

अजमेर: दिल्ली में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ से जुड़ा मामला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अजमेर।आतंकी के अजमेर में रूकने की जानकारी के बाद शहरवासियों की मांग, अजमेर में शुरू हो बाहरी लोगों के सत्यापन और जांच का काम, फैक्ट्रियों और अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले बाहरी लोगों के दस्तावेजों के सत्यापन की मांग, पिछले विस चुनाव में भी विधायक वासुदेव देवनानी ने कटवाए था हजारों फर्जी वोटर्स के नाम, ऐसे में दस्तावेज बनवाने की प्रक्रिया को भी सख्त करने की उठी मांग। आतंकी मोहम्मद अशरफ फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनाने में हुआ था सफल।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद असरफ को रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक एके-47 असॉल्ट राइफल, एक अतिरिक्त मैगजीन और 60 राउंड व अन्य हथियार जब्त किए गए।साथ ही आतंकी से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए थे।
स्पेशल सेल ने आतंकी को पटियाला कोर्ट में पेश किया वह एक भारतीय नागरिक की फर्जी आईडी के साथ रह रहा था। पाकिस्तानी आतंकी अशरफ, बदले हुए नाम “मोहम्मद नूरी” के साथ यहां रह रहा था उसे दिल्ली के लक्ष्मीनगर गिरफ्तार करने के दौरान वह झाड़-फूंक तंत्र मंत्र का काम करता था।
उससे एक एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन और 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं।
पाकिस्तान के पंजाब के निवासी मोहम्मद असरफ के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर, दिल्ली में उनके वर्तमान पते पर तलाशी ली गई थी जहां से अब यह खोज अजमेर की ओर मुड़ गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!