GENERAL NEWS

अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा नरेश गोयल ने किया निर्माणाधीन मेडिसिन विंग का निरीक्षण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा नरेश गोयल ने किया निर्माणाधीन मेडिसिन विंग का निरीक्षण
मूंधड़ा परिवार से मिली है बीकानेर को अद्भुत सौगात :- नरेश गोयल

बीकानेर। बीकानेर दौरे पर आए अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा नरेश गोयल ने श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित करवाई जा रही मेडिसिन विंग का निरीक्षण किया | नरेश गोयल ने बताया कि किसी व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि के लिए इतना लगाव देखकर मन अभिभूत हो गया है तथा मूंधड़ा परिवार द्वारा मेडिसिन विंग के रूप में अद्भुत सौगात प्रदान की गई है इससे पूरे बीकानेर संभाग के रोगियों को लाभ मिलेगा | सी एम मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे महत्त्वपूर्ण प्रकल्पों पर समाज से उपार्जित धन को समाज के लिए खर्च करना है और हमारा यह पूर्ण प्रयास भी रहेगा कि यह अस्पताल सुरक्षा एवं साफ़ सफाई की दृष्टि से भी पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान बनाए | मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसका निर्माण पूर्ण कर इसे बीकानेर संभाग के रोगियों के हित में राज्य सरकार को समर्पित कर दिया जाएगा | महाराजा गंगासिंह जी की इतनी बड़ी सोच थी और उनके द्वारा पीबीएम अस्पताल के लिए इतनी बड़ी जगह छोड़ी गई और इसी बड़ी सोच वाले महान व्यक्तित्व महाराजा गंगासिंह जी, महाराजा सादुल सिंह जी एवं प्रिंस विजय सिंह की हस्त निर्मित मूर्तियाँ बनवाई गई है साथ ही दीवारों पर धन्वंतरी भगवान की मूर्ति के साथ साथ अन्य चित्रकारियाँ भी बनाई गई है | इस निर्माणाधीन अस्पताल भवन में पीबीएम अस्पताल बीकानेर में लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से 527 बैड की मेडिसिन विंग, कोटेज, रोगी वार्ड, 60 बैड का आईसीयू, आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग हॉल, डॉक्टर्स चेंबर, पूरे बेसमेंट में कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट, 4 सीढियां, रेम्प, 4.5 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर टेंक, 2 लाख लीटर का ओवर हेड वाटर टेंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम, रोगियों के परिजनों हेतु वेटिंग एरिया व केन्टीन का निर्माण करवाया गया है । साथ ही मरीज के साथ आने वाले परिजनों के बैठने व सोने के लिए साइड बैड भी इस अस्पताल का आकर्षण रहेंगे | इस अवसर पर अनन्तवीर जैन, डॉ. मनोज माली, ईएमडी प्रभारी डॉ. जितेन्द्र आचार्य, अमित व्यास, ताहिर शेख, शेलेन्द्र, नरेंद्र यादव आदि उपस्थित हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!