NATIONAL NEWS

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने शोभासर फिल्टर प्लांट और कोडमदेसर हेड वर्क्स का किया निरीक्षण गजनेर सीएचसी में देखी व्यवस्थाएं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 26 मई। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई ने रविवार को शोभासर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न प्लांट्स का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने शोभासर फिल्टर प्लांट में पानी की आवक, फिल्टर क्षमता, सप्लाई की स्थिति तथा पानी की उपलब्धता के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर नहरी पानी का प्रॉपर शोधन हो और आमजन को पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति की जाए। इसमें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्लांट में आने वाले तथा शोधन पश्चात पानी के सैंपल करवाए। जल शोधन प्रणाली पर सतोष जाहिर किया। प्लांट्स के निरीक्षण के दौरान जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता ने उन्हें प्लांट पर पानी की आवक, शोधन एवं तत्पश्चात स्वच्छ जलाशय में एकत्रित करने की जानकारी दी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने गजनेर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया कि हीटवेव के मद्देनजर प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि केंद्र पर चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे तथा दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक हो। इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती हीटवेव से प्रभावित मरीजों की कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने कोडमदेसर में जलदाय विभाग के हेडवर्क्स का निरीक्षण किया। यहां फिल्टर प्रक्रिया सही नहीं पाए जाने पर अधिशाषी अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जयमलसर तथा नोखा दैया में पानी सप्लाई की स्थिति के बारे में जाना। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!