बीकानेर। अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजु गुप्ता ने बताया कि फॉउंडेशन की मुख्य माँग ‘घरमालकिन अधिनियम’ मूवमेंट को देश भर में आमजन और विशेषकर महिलाओं तक पहुँचाने तथा इस पर जानकारी देकर जनमत बनाने हेतु ‘एएमएजेएफ कोर कमिटी’ का गठन किया गया है. कोर कमिटी में सुश्री राधा खत्री, सुश्री शिप्रा शंकर, सुश्री आशा पारीक, सुश्री रजनी कालरा, सुश्री संगम रोहिल्ला, सुश्री नीतू पारीक, सुश्री शिल्पा कोचर, सुश्री ललिता कालरा, सुश्री रितु दुग्गल, सुश्री मोना सक्सेना, सुश्री शशि गुप्ता, सुश्री प्रेमलता, एडवोकेट सुश्री वीना खडगावत, सुश्री प्रिया पँवार, सुश्री नेहा खेसवानी, सुश्री रेखा मोदी, सुश्री ऊषा अरोड़ा, सुश्री रीटा तनेजा, सुश्री भारती कछावा, सुश्री भानु आनंद, सुश्री मेघा खत्री को शामिल किया गया है. कोर कमिटी ‘घरमालकिन अधिनियम’ की माँग पर जनजागरण हेतु 5 अगस्त को दिल्ली में जंतर मंतर पर पब्लिक मीटिंग आयोजित करने की कार्ययोजना बनाने और उसके क्रियान्वयन पर विचार विमर्श करेगी.
Add Comment