NATIONAL NEWS

अनिल कुमार होंगे सिरोही के नए एसपी:वंदिता राणा का किया ट्रांसफर, 13 इंस्पेक्टर और 11 सब इंस्पेक्टर के किए तबादले

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अनिल कुमार होंगे सिरोही के नए एसपी:वंदिता राणा का किया ट्रांसफर, 13 इंस्पेक्टर और 11 सब इंस्पेक्टर के किए तबादले

सिरोही

अनिल कुमार सिरोही के नए एसपी होंगे। 2 दिन पहले ही नई एसपी बनकर आईं वंदिता राणा का ट्रांसफर कर दिया गया है। - Dainik Bhaskar

अनिल कुमार सिरोही के नए एसपी होंगे। 2 दिन पहले ही नई एसपी बनकर आईं वंदिता राणा का ट्रांसफर कर दिया गया है।

अनिल कुमार सिरोही के नए एसपी होंगे। 2 दिन पहले ही नई एसपी बनकर आईं वंदिता राणा का ट्रांसफर कर दिया गया है। 21 फरवरी को सिरोही में एसपी का पदभार ग्रहण करने वाली वंदिता राणा ने 22 फरवली को जारी किए एक आदेश में 13 इंस्पेक्टर और 11 सब इंस्पेक्टर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण किया है।

एसपी वंदिता राणा ने 22 फरवरी को एक आदेश जारी करते हुए पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह को कोतवाली थाना अधिकारी, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर बाबूलाल को शिवगंज थाना अधिकारी, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर हमीर सिंह को पुलिस थाना पिंडवाड़ा, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर लता वेगंड को साइबर थाना अधिकारी, अनादरा से इंस्पेक्टर बंसीलाल को आबूरोड शहर थानाअधिकारी, रेवदर थाना अधिकारी इंस्पेक्टर कपूराराम को पुलिस थाना आबूरोड सदर, पिंडवाड़ा थाना अधिकारी इंस्पेक्टर सीताराम को रीको थाना आबूरोड, सिरोही सदर थाना अधिकारी इंस्पेक्टर सहदेव चौधरी को थाना अधिकारी रेवदर, कोतवाली थाना अधिकारी हंसाराम को पालड़ी, आबूरोड सदर इंस्पेक्टर हरचंद राम को पुलिस थाना स्वरूपगंज, माउंट आबू थाना अधिकारी इंस्पेक्टर किशोर सिंह को अपराध सहायक कार्यालय, अपराध सहायक कार्यालय से इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को थानाधिकारी कालंद्री और शिवगंज थाना अधिकारी इंस्पेक्टर अचल दान को पुलिस थाना माउंट आबू दिया गया है।

इनके साथ ही कालंद्री थाना अधिकारी सब इंस्पेक्टर टीकमाराम को थाना बरलूट, पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर मनीष सोनी को सिरोही सदर थाना, पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर रविंदर पाल सिंह को पुलिस थाना मंडार, सिरोही अस्पताल चौकी से सब इंस्पेक्टर पूराराम को पुलिस चौकी मावल रीको आबूरोड, पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर पन्नालाल को पुलिस चौकी मौरस पिंडवाड़ा, स्वरूपगंज थाने से सब इंस्पेक्टर कमल सिंह को पुलिस थाना अनादरा, पुलिस लाइन सिरोही से सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को पुलिस थाना रोहिड़ा, रोहिड़ा थाना अधिकारी शब्बीर मोहम्मद को पुलिस लाइन, आबूरोड रीको थाना अधिकारी सब इंस्पेक्टर कानाराम को पुलिस थाना कैलाश नगर, एससी-एसटी सेल कार्यालय से सब इंस्पेक्टर भंवरलाल को अस्पताल पुलिस चौकी सिरोही और पुलिस चौकी मॉरिस पिंडवाड़ा से सब इंस्पेक्टर गोकुल राम को पुलिस थाना आबूरोड सदर नियुक्त किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!