https://fb.watch/jufY9bIOPj/ link पर क्लीक करे
अनूप सोनी और निवेदिता भट्टाचार्य अभिनीत शानदार सस्पेंस थ्रिलर प्ले “ बालीगंज 1990 – प्यार एक अंतहीन रहस्य से रवींद्र रंगमंच में शुरू हुआ अमर कला महोत्सव




बीकानेर। बीकानेर में कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर, जवाहर कला केंद्र, जयपुर तथा कल्पना संगीता थियेटर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज 24 मार्च से 27 मार्च चार दिवसीय अमर कला महोत्सव आज से प्रारंभ हुआ।पहले दिन मुंबई की प्रस्तुति नाटक बालिगंज की रही जिसके अंतर्गत बॉलीवुड अभिनेता अनूप सोनी बॉलीवुड अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य और अमन वाजपेई ने मुख्य भूमिका निभाई
चार दिवसीय यह अमर कला महोत्सव बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच से प्रारंभ हुआ।
महोत्सव का प्रारंभ लेखक और निर्देशक अतुल सत्य कौशिक के हिंदी में एक शानदार सस्पेंस थ्रिलर प्ले “1990 – प्यार एक अंतहीन रहस्य है“ से हुआ। यह द फिल्म्स एंड थिएटर सोसायटी और लैंड ऑफ कल्चर का सह-प्रोडक्शन है।
भारतीय फिल्म एवं रंगमंच जगत के मशहूर अभिनेता अनूप सोनी और निवेदिता भट्टाचार्य ने अपने प्रभावी अभिनय से रसिकों का मन मोह लिया।
यह नाटक देश के प्रतिष्ठित रंग महोत्सवों भारत रंग महोत्सव, जयपुर रंग महोत्सव और काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल आदि में भी मंचित किया जा चुका है। नाटक में अतुल सत्य कौशिक – निर्देशक, अनूप सोनी – कार्तिक (अभिनेता), निवेदिता भट्टाचार्य – वासुकी (अभिनेता) ,अमन बाजपेयी – ईश्वर काका (अभिनेता) ,लतिका जैन – ध्वनि संचालिका,तरुण डांग – लाइट ऑपरेटर,देवांश गुलाटी – बैकस्टेज मैनेजर (प्रोडक्शन),सुमित नेगी – प्रोडक्शन मैनेजर के किरदार में दिखे।
इस दौरान मशहूर अभिनेता अनूप सोनी विशेष बातचीत में कहा कि रंगमंच उनका पहला प्यार है।नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से निकले अनूप सोनी ने बताया कि बॉलीवुड स्क्रीन पर पहचान बनाने के बाद वे पुनः अपने पहले प्यार रंगमंच की ओर लौटे हैं।उन्होंने प्रदेश के रंग दर्शकों से अपील की कि रंगमंच को अधिकाधिक बढ़ावा दें और टिकट खरीदकर थिएटर देखने की आदत को विकसित करें ।उन्होंने माना कि छोटे शहरों में संसाधनों की कमी है ,स्पॉन्सर नहीं है, धन लगाने वाले नहीं है इसके बावजूद बीकानेर जैसे शहर में इस प्रकार के महोत्सव का होना बीकानेर को अलग पहचान दिलाता है। नाटक के निर्देशक अतुल सत्य कौशिक ने कहा कि थिएटर को जीवंत रखने में इस प्रकार की कला महोत्सव का आयोजन अनुपम है। महोत्सव की इस पहली प्रस्तुति को देखने बीकानेर आईजी पुलिस ओम प्रकाश पासवान और एसपी तेजस्विनी गौतम भी उपस्थित रहे। आईजी पुलिस ओम प्रकाश पासवान ने कहा कि इस प्रकार के महोत्सव बीकानेर की कला संस्कृति को जीवंत बनाए हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्विनी गौतम स्वयं एक रंगकर्मी रही है । उन्होंने विशेष बातचीत में कहा कि बीकानेर एक कला नगरी है और यहां के लोगों का कला के प्रति अगाध प्रेम है इस नाटक को बेहतरीन प्रस्तुति बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके द्वारा ऑडियंस को बांधकर रखा गया है तथा यह यादगार पल है।

Add Comment