NATIONAL NEWS

अपनाघर आश्रम करवाएगा बेसहारों को पुनर्वास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जिला कलक्टर वृष्णि ने दिखाई रेस्क्यू गाड़ियों को हरी झंडी


बीकानेर। अपनाघर आश्रम बीकानेर के अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में आश्रयहीन, असहाय, बीमार, पीड़ित व्यक्तियों का पुनर्वास करवाकर वापस समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान की शूरूआत जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि से हरी झंडी दिखाकर की | अपनाघर के मुख्य कार्यालय भरतपुर द्वारा पूरे राजस्थान राज्य में यह रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है | ऐसे आश्रयहीन व्यक्ति जो मन्दिरों के आसपास, सड़क के किनारे जीवनयापन करने वाले, पीबीएम अस्पताल में लाये गये लावारिस व आश्रयहीन, रेल्वे स्टेशन व वाशिंग लाइनों पर मिलने वाले आश्रयहीन व्यक्तियों को अपनाघर आश्रमों में निशुल्क आश्रय, चिकित्सा, भोजन एवं जीवनयापन की समस्त सेवाएं अपनाघर आश्रम रानीबाजार, अपनाघर वृद्धाश्रम जयपुर रोड़ एवं अपनाघर आश्रम नोखा में प्रवेश दिलवा कर उपलब्ध कराई जायेगी | जिला कलक्टर ने अपनाघर आश्रम द्वारा चलाए जा रहे इस रेस्क्यू अभियान की प्रशंसा करते हुए नर सेवा नारायण सेवा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कदम बताया | इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रमेश देव, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक एल डी पंवार, अपनाघर आश्रम संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अपनाघर वृद्धाश्रम सचिव अशोक मूंधड़ा, अपनाघर आश्रम भरतपुर के राजेन्द्र अग्रवाल, नरेश मित्तल आदि उपस्थित हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!