बीकानेर।रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाजपा देहात जिला महामंत्री महिला मोर्चा विमला ओम उपाध्याय और भारतीय किसान संघ की महिला शहर प्रमुख मंजू के. कस्वाँ के आह्वान पर बीकानेर के रानीबाजार स्थित अपना घर आश्रम और वल्लभ गार्डन में मूकबधिर आश्रम में निवास करने वाले बुजुर्गो, बच्चों आदि को रक्षा सूत्र बांधकर भाई बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया।
विमला ओम उपाध्याय, मंजू के. कस्वां, भाजपा कार्यकर्ता उर्मिला जांधू और अन्य मातृशक्ति आदि ने वहां उपस्थित रहकर भाई बहन के इस पवित्र त्योहार को धूमधाम से मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में आश्रम के संचालकों और अन्य सदस्यों का साधुवाद व्यक्त किया गया।
Add Comment