बीकानेर। अपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर द्वारा सभी प्रकार की सुरक्षा बल एजेंसियों के लिए जैसे आर्मी, बीएसएफ, एसडीआरएफ, नेवी, एयरफोर्स, होमगार्ड आरएसी बटालियन,CISF और CRPF के वीर योद्धाओं के लिए निशुल्क सुपर स्पेशलिटी ओपीडी की सेवा 1 जनवरी 2024 नए साल से शुरू की जा रही है।हर प्रकार की सुपर स्पेशलिटी परामर्श जैसे कार्डियक, ऑर्थोपेडिक, प्लास्टिक सर्जरी, मेडिसिन और जनरल सर्जरी के परामर्श वीर जवानों और उनके आश्रित परिवार जनों के लिए यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी!अपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर का सबसे विश्वसनीय एवं राजस्थान का सबसे बड़ा नेटवर्क हॉस्पिटल है कार्डियोलॉजी डिपार्मेंट में निम्न सुविधा उपलब्ध है जैसे हार्ट सर्जरी,CABG, वॉल रिप्लेसमेंट ,एंजियोप्लास्टी एंजियोग्राफी, 2D ECHO और ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में जॉइंट रिप्लेसमेंट,गैस्ट्रो में एंडोस्कोपी,ERCP और कोलोनोस्कोपी आदि की सुविधा उपलब्ध है। इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा पूरे बीकानेर संभाग में सिर्फ अपेक्स हॉस्पिटल में ही उपलब्ध है।जनरल फिजिशियन, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, डेंटल और यूरोलॉजी ओपीडी भी निशुल्क रहेगी।
Add Comment