NATIONAL NEWS

अब नौकरशाही का पुनर्गठन, प्रदेश में फिर बदलेगा ब्यूरोक्रेसी का चेहरा;चार IAS लंबी ट्रेनिंग पर विदेश जाएंगे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*पॉलिटिकल टूरिज्म से लौटी सरकार:अब नौकरशाही का पुनर्गठन, प्रदेश में फिर बदलेगा ब्यूरोक्रेसी का चेहरा;चार IAS लंबी ट्रेनिंग पर विदेश जाएंगे*

*4 रिटायर होने से पद खाली, IPS भी इंतजार में*
आरपीएस से आईपीएस व आरएएस से आईएएस के प्रमोशन के बाद प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में फिर से बड़े बदलाव की तैयारी है। एक तो प्रमोशन के बाद नए अफसरों काे नियुक्ति देनी है, दूसरा इस माह आईएएस अफसरों की कई कुर्सियां खाली होने वाली हैं। इनमें जयपुर कलेक्टर सहित 4 आईएएस अफसर लंबे प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने वाले हैं जबकि 4 पद अफसरों की सेवानिवृत्ति के कारण खाली होने वाले हैं। इससे पहले अप्रैल में सरकार ने 70 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे। इनमें कुछ तबादलों में संशोधित की सूची भी पेंडिंग है।
इस बार संतुलन की सूचियां…क्योंकि खाली पद भी भरने होंगे, विधायकों की शिकायतों को भी दूर करना होगा

राजन, इंद्रजीत, अर्चना, नेहा जाएंगे लंबी ट्रेनिंग पर: जयपुर कलेक्टर राजन विशाल, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट के कमिश्नर इंद्रजीत सिंह हार्वर्ड व प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में लंबे प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। रिकाे एमडी अर्चना सिंह और चेयरमैन एंड एमडी राजस्थान हैंडलूम डवलपमेंट कार्पोरेशन नेहा गिरी के जाने से भी पद खाली होंगे। इधर, डेपुटेशन से लौटे आईपीएस एच. राघवेंद्र सुहासा एवं विकास कुमार 3 माह से, परमज्योति 1 माह से पोस्टिंग के इंतजार में हैं।
कुछ एसपी भी बदले जाने हैं। डूंगरपुर और धौलपुर कलेक्टर की कुर्सी पहले से खाली: डूंगरपुर कलेक्टर शुभम चौधरी कुछ माह के लिए छुट्‌टी पर हैं। धौलपुर कलेक्टर राकेश जायसवाल पिछले माह रिटायर्ड हाे चुके हैं। वहीं, आरपीएस से आईपीएस में कई प्रमोशन हुए हैं, उन्हें भी जल्द नई पोस्टिंग मिल सकती है। वहीं एक आईपीएस ऑफिसर प्रतिनियुक्ति पर भी जाएंगे।

*वेंकटेश्वरन, शर्मा, खान होंगे रिटायर*

*प्रदेश में 6 IAS के पास अतिरिक्त प्रभार*

*प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा* : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग।

*प्रमुख सचिव आनंद कुमार* : जल संसाधन, राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड।

*प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा* : अध्यक्ष एवं एमडी जयपुर मैट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड।

*आईएएस कुंजबिहारी पंड्या*: एमडी राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम।

*आईएएस टीकमचंद बोहरा* : सीईओ राजस्थान हैरिटेज संरक्षण एवं पदोन्नति प्राधिकरण।

*आईएएस ओमप्रकाश बैरवा* : निदेशक एवं संयुक्त सचिव आयोजना विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय।

*तबादलों से बैन हटा तब से शिक्षा विभाग में भी ट्रांसफर का इंतजार है।*
प्रिंसिपल, व्याख्याता सहित अन्य कर्मी भी तबादलों के इंतजार में हैं। वहीं, तृतीय श्रेणी शिक्षकों को लेकर शिक्षामंत्री बीडी कल्ला साफ कर चुके हैं कि इनके तबादले जिले के अंदर ही किए जा सकेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!