अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में वी.एल.एस.आई. एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम डिजाइन लैब का शुभारम्भ, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की तैयारी
बीकानेर। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर (संघटक महाविद्यालय, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय) में आज “वी.एल.एस.आई. एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम डिजाइन लैब” का शुभारम्भ किया गया।
यह नवस्थापित अत्याधुनिक प्रयोगशाला भारत सरकार की डिजिटल इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत जैसी दूरदर्शी योजनाओं को साकार करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इस लैब का उद्देश्य अत्याधुनिक चिप डिजाइन, वेरी-लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (VLSI), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और उभरती तकनीकों के क्षेत्र में अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर भारत सरकार के विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने लैब का उद्घाटन करते हुए कहा कि बीकानेर की इस तकनीकी प्रयोगशाला से न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश को तकनीकी नवाचार में नया मार्गदर्शन मिलेगा। युवाओं को अनुसंधान और डिज़ाइन आधारित शिक्षा प्रदान करने से भारत सेमीकंडक्टर एवं एआई क्रांति में आत्मनिर्भर बन सकेगा।”
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, परिवहन, सड़क सुरक्षा तथा आयुष विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और रोजगारोन्मुखी नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। यह लैब विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की तकनीकी दक्षता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की स्किल डेवलपमेंट राज्य सरकार की प्राथमिकता है ताकि युवा रोजगार देने वाला बने।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने की। उन्होंने बताया कि,
“VLSI और AI डिज़ाइन के क्षेत्र में यह लैब विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित करेगी और स्टार्टअप संस्कृति को भी बढ़ावा देगी। विश्वविद्यालय शोध एवं विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।”
अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बीकानेर के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ ने कार्यक्रम में कहा कि यह प्रयोगशाला महाविद्यालय के तकनीकी शिक्षण मानकों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी और विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय अनुसंधान के लिए प्रेरित करेगी।”
Add Comment