NATIONAL NEWS

अमर शहीद श्री जगराम राजपुरोहित की पुण्यतिथि पर हवन पूजा अर्चना प्रसाद वितरण राजपुरोहित समाज द्वारा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। अमर शहीद श्री जगराम राजपुरोहित की पुण्यतिथि जूनागढ़ स्थित स्मारक स्थल पर हवन माल्यार्पण पूजा अर्चना कर बीकानेर वासियों सहित राजपुरोहित समाज के गणमान्य लोगों द्वारा संपन्न किया!
जूनागढ़ फोर्ट स्थित बीकानेर के रियासत कालीत सेनापति वीर जगराम जी ने 263 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में विद्वान पडित सोहन महाराज व सत्य नारायण उपाध्याय से इनकी समाधि स्थल (छतरी) के सम्मुख हवन पूजन करवाया गया। राजपुरोहित कुल के शिरोमणि वीर जगराम जी के जीवन व उनके महान बलिदान के बारे में समाज के युवाओं को अवगत करवाया गया। समाज की महिलाओं, पुरुषों तथा युवकों ने उनकी स‌माधि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सर्व श्री नवल किशोर, दुर्गादत गुमान सिंह, नरेश सिंह वंशराज सिंह, गोवर्धन सिंह, उम्मेद सिंह, महेश सिंह, सुरेन्द्रसिंह, सभी देशलसर व रासीसर के बजरंग सिंह, सुमेर सिंह, बद्री सिंह, गंगा सिंह रामगोपाल आदि में आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। श्रवण सिंह , अमर सिंह, रूप सिंह मादा, सुरेंद्र सिंह मादा, अजय सिंह देसलसर, सुरजाराम बापेऊंन, बच्चन सिंह देवलसर ओम सिंह हियादेसर व राजपुरोहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिक महिला पुरुष बच्चे पुष्पांजलि कार्यक्रम में उपस्थित रहे!
हवन पूजा पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा आगन्तुक समाज की महिलाओं के बच्चों का भोजन प्रसाद करवाने में प्रक्रिय भूमिका निभाई। भवानी सिंह घेनडी – किशोर सिंह देसलसर ने प्रेस मीडिया आयोजक, युवा व बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा जुनागढ़ के प्रबन्धक गण व ट्रस्टीगन को उसके सहयोग के लिए सन्यवाद ज्ञापित कर उसका आभार प्रकट किया। शहीद सेनापति जगराम राजपुरोहित की पुष्पांजलि कार्यक्रम के आयोजन विशेष सह‌योगी चंद्रशेखर राजपुरोहित पुत्र श्री बाबूलाल राजपुरोहित (छोटू) व उनकी पूरी टीम को सुरेंद्र सिंह मादा व भवानी सिंह द्वारा विशेष आभार व्यक्त करते हुए उनकी कार्य की प्रशंसा की !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!