NATIONAL NEWS

अमर सिंह रम्मत में पहुंचे अंशुमान सिंह , माताजी की आरती में शामिल हुए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी इन दिनों दिन में जनता के अभाव अभियोग सुन रहे है तो देर रात को रम्मतों में भी अपनी सहभागिता निभा रहे है।
गुरुवार को आचार्य चौक में अमर सिंह राठौड़ की रम्मत में कोलायत विधायक अंशुमान सिंह पहुचे । वहां रघुनाथ मंदिर में माँ रायभवानी की आरती में शरीक हुए । मंदिर से रम्मत के अखाड़े तक जयकारे लगाते हुए पैदल पहुचे। अखाड़े में उपस्थित जनता ने अपने बीच कोलायत के युवा विधायक को पाकर प्रसन्नता जताई। वहां उपस्थित हजारों की तादाद में जमा हुए लोगों ने भाटी का स्वागत किया। अंशुमान का रम्मत के कर्ताधर्ताओं व चौक के मौजीज लोगों ने मंच पर बुलाकर स्वागत किया।
गौरतलब है कि देवसिंह भाटी के सिपहसालार रामकिशन आचार्य के पौत्र व पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य के पुत्र भुवनेश आचार्य को इस बार माता का आशीर्वाद मिला । भुवनेश ने माताजी के गेटअप में अपने नृत्य व हावभाव से उपस्थित जनसमुदाय को भक्ति रस में हिलोरे लेने को मजबूर कर दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!