
सिरसा । अमीर सत्य फाउंडेशन और डॉक्टर जसवंत जस्सी द्वारा डॉक्टर शर्मा दयाल कोविड सेंटर को 11 बेड दान किये गये हैं।
फाउडेशन के सचिव ने बताया कि दयाल कोविड सेंटर के शत प्रतिशत रिकवरी रेट को देखते हुए हमारी संस्था ने ये निर्णय लिया कि संस्था की और से सहयोग किया जाना चाहिए।
जाके चलते हमारी टीम की सदस्य डॉक्टर जसवंत जस्सी के सुझाव पर डॉक्टर कुलदीप शर्मा के कोविड सेंटर को हमारी राष्ट्रीय टीम और जसवंत कौर जस्सी ने मिलकर अपने पति स्वर्गीय डॉक्टर गुरप्रीत सिंह की याद में शर्मा हॉस्पिटल दयाल कोविड सेंटर को 11 बेड दान किए।

Add Comment