
जयपुर।परम पूज्य गुरुदेव जंगम युग प्रधान वृहद भट्टारक खरतरगच्छाअधिपति 1008 श्रीपूज्य जी श्री जिन चंद्र सूरिजी महाराज साहब के शिष्य यति प्रवर श्री अमृत सुंदर जी महाराज साहब का जयपुर में आगमन दिनांक 7 नवंबर 2021 को कृष्णा नगर कॉलोनी गोपालपुरा बायपास जयपुर पर होगा ।
यति जी के सानिध्य में जयपुर नगर में अलग-अलग स्थानों पर भगवान महावीर द्वारा सिखाई गई सत्य साधना ध्यान विधि का परिचय करवाया जाएगा साथ ही विशेष छोटे बच्चों के लिए सत्य साधना के बाल शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। गोपालपुरा बाईपास से 8 नवंबर को रत्नपुरी श्याम नगर जयपुर में आगमन होगा , यहां पर सत्य साधना के सत्र होंगे। 10 नवंबर को रत्नपुरी से गोपालपुरा आएंगे। 11नवंबर को यति जी टोंक फाटक स्थित मंदिर पधारेंगे वहां पर मंदिर दर्शन एवं साधना के सत्र आयोजित होंगे यहां से 13 नवंबर को मुल्तान मंदिर पधारेंगे जहां पर सत्य साधना का बाल शिविर आयोजन होगा प्रवचन होगा और साधना का सत्र होगा 14 नवंबर को मुल्तान मंदिर से मालपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे। जयपुर नगर यति श्री जी का दीक्षा स्थल है मार्च 2018 में यति जी की दीक्षा मोहनबाड़ी में हुई थी।
Add Comment