NATIONAL NEWS

अर्पिता ने कबूला, पार्थ फ्लैट्स में कैश रखते थे:दूसरे घर से 28 करोड़ कैश और गोल्ड जब्त; बोलीं- इतनी रकम का अंदाजा नहीं था

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अर्पिता ने कबूला, पार्थ फ्लैट्स में कैश रखते थे:दूसरे घर से 28 करोड़ कैश और गोल्ड जब्त; बोलीं- इतनी रकम का अंदाजा नहीं था

23 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के टॉलीगंज के डायमंड सिटी फ्लैट और 28 जुलाई को उत्तर 24 परगना के बेलघरिया फ्लैट पर ED ने छापेमारी की। पहले दिन 26 घंटे की रेड में 21 करोड़ कैश और दूसरे दिन 18 घंटे की रेड में करीब 28 करोड़ कैश ED ने बरामद किया था।

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री पार्थ के करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से 27.9 करोड़ रुपए कैश मिला है। साथ ही 5 किलो गोल्ड भी जब्त किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने​​​​ बुधवार शाम को बेलघरिया स्थित उनके दूसरे फ्लैट रेड शुरू की, जो गुरुवार तड़के तक चली।

कैश के बारे में पूछे जाने पर अर्पिता ने बताया कि ये सारे रुपए पार्थ चटर्जी के हैं। उन्होंने कहा, ‘पार्थ इस घर का इस्तेमाल रुपए रखने के लिए करते थे। मुझे अंदाजा नहीं था कि घर में इतना सारा कैश रखा होगा।’

ED अधिकारियों ने कहा, ‘इससे पहले कभी अर्पिता ने नहीं बताया था कि उनके दूसरे फ्लैट पर भी कैश रखा हुआ है। लेकिन जब हमने घर पर छापा मारा तो हमें 2000 और 500 के नोटों के बंडल मिले। 2000 रुपए के नोटों से 50 लाख रुपए के बंडल और 500 रुपए के नोटों से 20 लाख रुपए के बंडल बनाए गए थे। हमें 4.31 करोड़ रुपए का सोना भी मिला। इसमें 1-1 किलो की 3 सोने की ईंटें, 6 कंगन (सभी 500-500 ग्राम के) और एक सोने का पेन मिला है।’

लेनदेन के रिकॉर्ड वाली 3 डायरी मिलीं
ED सूत्रों के मुताबिक, 18 घंटे तक चली रेड में अर्पिता के फ्लैट से 3 डायरी भी मिली हैं, जिसमें लेनदेन का रिकॉर्ड कोडवर्ड में दर्ज है। जांच एजेंसी ने घर से 2,600 पेज का एक दस्तावेज भी बरामद किया है, जिसमें पार्थ और अर्पिता की जॉइंट प्रॉपटी का जिक्र है।

ED बुधवार को ही पार्थ और अर्पिता के करीबियों के ठिकानों पर भी छापे मारे। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया और राजडांगा में भी ED की टीमें जांच के लिए पहुंचीं थीं। अर्पिता के जिस घर से कैश मिला वो बेलघरिया में है।

अर्पिता के 2 फ्लैट्स से मिला 49 करोड़ कैश, पर नहीं चुका पाईं 12 हजार मेंटेनेंस

बुधवार को जिस फ्लैट पर ED ने छापा मारा, वहां सोसाइटी का नोटिस चस्पा है। इसमें बकाया मेंटेनेंस बिल का जिक्र है।

बुधवार को जिस फ्लैट पर ED ने छापा मारा, वहां सोसाइटी का नोटिस चस्पा है। इसमें बकाया मेंटेनेंस बिल का जिक्र है।

अब तक अर्पिता के दोनों घरों पर 44 घंटे की रेड हुई है जिसमें करीब 50 करोड़ कैश और बड़ी मात्रा में गोल्ड रिकवर किया जा चुका है। ED ने अर्पिता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित दो फ्लैट्स में से एक को सील कर दिया है। एक फ्लैट के आगे सोसाइटी का नोटिस भी चस्पा है। इसमें लिखा गया है कि अर्पिता ने मेंटेनेंस के 11,819 रुपए नहीं चुकाए हैं।

अर्पिता के दूसरे फ्लैट पर छापे की 2 तस्वीरें

बुधवार को हुई कार्रवाई में अर्पिता के घर से 500 और 2000 के नोटों के बंडल मिले हैं। गिनती के बाद रकम 27.9 करोड़ बताई जा रही है।

बुधवार को हुई कार्रवाई में अर्पिता के घर से 500 और 2000 के नोटों के बंडल मिले हैं। गिनती के बाद रकम 27.9 करोड़ बताई जा रही है।

अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद हुए कैश और गोल्ड को 10 बक्सों में भरकर ले जाया गया।

अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद हुए कैश और गोल्ड को 10 बक्सों में भरकर ले जाया गया।

आज ममता कैबिनेट में पार्थ पर फैसला संभव, 4 जरूरी पॉइंट्स
1. पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन उनका पार्टी में महासचिव पद, उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी और परिषद विभाग, वाणिज्य मंत्री पद बरकरार है।
2. विपक्ष पार्थ को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। इस बीच पार्थ ने भी मंत्री को मिलने वाली गाड़ी लौटा दी है।
3. गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग होने वाली है। जिसमें ममता पार्थ से जुड़े फैसले ले सकती हैं।
4. माना जा रहा है कि ममता पार्थ को तीनों विभागों के मंत्री पद से हटा सकती हैं। 2014 के शारदा चिटफंड घोटाले में मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद ममता ने उनका इस्तीफा ले लिया था।

TMC प्रवक्ता ने कहा- जांच पूरी होने तक सभी पदों से हटाए जाएं पार्थ
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने मांग की है कि पार्थ चटर्जी को जांच पूरी होने तक सभी पदों से हटाया जाए। घोष ने कहा कि अगर ममता दीदी को मेरा बयान गलत लग रहा है, तो मुझे भी हटा दें। घोष तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं।

हालांकि, बुधवार को टीटागढ़ में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा था कि मीडिया कंगारू अदालत की भूमिका निभा रहा है। हम मीडिया ट्रायल के खिलाफ हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप निश्चिंत रहें, ‌BJP 2024 में सत्ता में नहीं आएगी। ये महाराष्ट्र नहीं है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!