विद्यार्थियों को आध्यात्मिक ज्ञान होना बेहद आवश्यक : कौशल दुग्गड़
बीकानेर। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी झांकी सजाई तथा विभिन्न पात्र बनकर प्रस्तुतियां दी। शाला के सचिव सुरेन्द्र डागा ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता कौशल दुग्गड़ का मुख्य आतिथ्य रहा तथा शिक्षाविद् सुरेन्द्रविजय ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि दुग्गड़ ने विद्यार्थियों द्वारा भव्य झांकियों की सराहना की तथा अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को सामाजिक व आध्यात्मिकता का ज्ञान होना बेहद आवश्यक है। सचिव डागा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमेशा कर्म प्रधान सीख दी है। श्रीकृष्ण की हर लीला सीख और सद्ज्ञान प्रदान करती है। शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि अभिभावकों के साथ ही क्षेत्र के अनेक लोग जन्माष्टमी की झांकी देखने पहुंचे। झांकी में विशेषत: रुक्मिणी विवाह, श्रीकृष्ण जन्मस्थली कारागार, बिलौना करती गुजरी, माखनचोरी लीला तथा राधा-कृष्ण स्वरूप धरे विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी।
Add Comment