NATIONAL NEWS

अर्हम् वर्ष के त्रिदिवसीय कार्यक्रम 23 दिसम्बर सेदो दिन बाद होंगे ‘तारे जमीं पे” में दिव्यांग प्रतिभाएं देंगे प्रस्तुति, डीसी ने किया बैनर का विमोचन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। भीनासर स्थित अर्हम इंग्लिश अकैडमी अपने 25वें वर्ष को विभिन्न क्षेत्रों में 25 कार्यक्रम करके विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है। अर्हम इंग्लिश एकेडमी के सचिव सुरेंद्र डागा ने बताया कि अर्हम् वर्ष के तहत त्रिदिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला में 23 दिसम्बर को शाला में सुबह 11 से सायं 4 बजे तक विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलए सिद्धि कुमारी व विशिष्ट अतिथि अति. जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा होंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा चल अचल विभिन्न प्रोजेक्ट्स, नई संचार क्रांति पर अनुसंधान, विभिन्न विज्ञान संबंधी प्रायोगिक सामग्री एवं मॉडल्स आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। डागा ने बताया कि इसी क्रम में 24 दिसम्बर दोपहर 3:30 बजे से तारे जमीं पे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में सन्निधि जयपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी , मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुनीता गुलाटी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित करेंगे। उक्त कार्यक्रमों के बैनर का विमोचन संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने किया। शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि तारे जमीं पे कार्यक्रम में दिव्यांग आरएएस अधिकारी जैमिनी, दिव्यांग बैंक मैनेजर, तैराक अनिल, नेत्रहीन अविशमलिक आदि लगभग बीकानेर से बाहर की 25 दिव्यांग प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही बीकानेर से अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले देवकिशन गहलोत, पंकज शर्मा एवं सेवाश्रम बीकानेर के विद्यार्थी, मूक बधिर एवं अंध विद्यालय से विद्यार्थी तथा नेत्रहीन राष्ट्रीय गायिका पायल पारख, भजन गायक रामदेव गहलोत, स्कूल की छात्रा रिद्धि मिन्नी , तांडव कक्षा प्रेप की छात्रा रक्षिता सुथार आदि विभिन्न प्रतिभाएं प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम का तीसरा चरण 25 दिसम्बर को शाला का वार्षिकोत्सव के रूप मैं मनाया जाएगा । इस अवसर मुख्यातिथि पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास होंगे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!