बीकानेर। अर्हम इंग्लिश अकादमी में जन्माष्टमी पर झांकी दर्शन आयोजित किया जाएगा। अर्हम इंग्लिश एकेडमी के निर्देशक सुरेंद्र डागा ने बताया कि कक्षा 10 के विद्यार्थियों द्वारा श्री कृष्ण के जीवन प्रसंगों को साकार रूप में झांकी में प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह झांकी शाला परिसर में प्रातः 9 से 11:30 बजे तक आयोजित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस झांकी में श्री कृष्ण के बाल रूप से लेकर उनकी विभिन्न लीलाओं को विद्यार्थियों ने झांकी रूप में प्रदर्शित किया है। उन्होंने आमजन से झांकी दर्शन हेतु पधारने का आग्रह किया है।
Add Comment