अवैध हथियार सप्लायर पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर। नोखा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर देसी कट्टा 12 बोर की सप्लाई करने का आरोप है। इससे पूर्व पुलिस ने अवैध हथियार देसी कट्टा 12 बोर खरीदने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त संबंधी पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध देशी कटटा 12 बोर लिये चोराहा सारणो की स्कुल रोही केंडली पर घूम रहे मुल्जिम हमीरा राम पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट उम्र 20 साल निवासी केडली पुलिस थाना नोखा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जा से अवैध देशी कटटा 12 बोर को जब्त किया जाकर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया तथा जांच राजूराम सउनि के सुपूर्द को गई।
Add Comment