आज दिनांक 09.09.2023 को
बीकानेर।गत दिनांक 05.09.2023
सुबह करीब 9.00 बजे सागर छतरियों से पहले वैस्णो धाम की तरफ जाने वाली लिंक रोड पर एक अज्ञात नवजात शिशु (नर)मृत अवस्था में मिला था।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर व खिदमतगार खादिम सोसाइटी
के सेवादार मौके पर पहुंचे। और पी बी एम अस्पताल लेकर वहां शव का डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया था।
आज दिनांक तक नवजात के परिजनों का पता नही चला है।
अतः आज नियमानुसार
जेएनवी थाना पुलिस राधेश्यामजी की निगरानी में नवजात का पोस्टमार्टम करवाकर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।।
सेवा में राजकुमार खड़गावत
ताहिर हुसैन,सोएब,हाजी जाकिर,रमजान, मो जुनैद, अब्दुल सत्तार, जेठाराम तंवर, नरेश, रामा ओड आदि शामिल रहे।
Add Comment