आंध्र प्रदेश से आज 1 बजे टकराएगा साइक्लोन मिचौंग:110 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी; चेन्नई में 8 की मौत, 16 घंटे बाद एयरपोर्ट शुरू
चेन्नई के वेस्ट तांबरम सीटीओ कॉलोनी और शशिवर्धन नगर इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं। लोग नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आज दोपहर 1 बजे आंध्र प्रदेश के बापटला के पास नेल्लोर-मछलीपट्टनम के बीच टकराएगा। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
साइक्लोन को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट है। राज्य सरकार ने तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाड़ा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इन 8 जिलों में NDRF और SDRF की 5-5 टीमें तैनात हैं। इसके अलावा कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी के जहाज और एयरक्राफ्ट को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
तमिलनाडु में मंगलवार को बारिश में कमी आई। रविवार-सोमवार को तूफान ने चेन्नई में काफी तबाही मचाई। अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। 16 घंटे से बंद चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो गया है। 4 नवंबर को रनवे पर पानी भरने की वजह से करीब 70 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी थीं। 30 फ्लाइट्स बेंगलुरु डायवर्ट किए गए थे।
तूफान प्रभावित आंध्र-तमिलनाडु की तस्वीरें…
आंध्र के बापटला में मंगलवार को तेज हवाएं चलने लगीं। यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है।
चेन्नई की सड़कों पर मंगलवार को 3 फीट तक पानी भर गया। सड़कों पर कारें तैरती दिखीं।
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से पानी भर गया।
चेन्नई की सड़कों पर पानी भर जाने के बाद वहां खड़ी गाड़ियां डूब गईं।
चेन्नई में तूफान के चलते कई इलाकों में पानी भर गया।
मैप के जरिए तूफान का रूट समझिए…
तूफान मिचौंग 2 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा है। यह तमिलनाडु के रास्ते मंगलवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम तट के बीच दोपहर करीब 1 बजे लैंडफॉल करेगा।
10 से ज्यादा राज्यों में तूफान का असर रहेगा
आंध्र प्रदेश: IMD ने आंध्र प्रदेश में 6 नवंबर तक आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तूफान के कारण 5 दिसंबर को स्कूल-कॉलेज बंद हैं। तिरूपति एयरपोर्ट के डायरेक्टर केएम बसवराजू ने बताया कि खराब मौसम के कारण सोमवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। इनमें 14 शेड्यूल्ड निर्धारित और एक नॉन-शेड्यूल्ड फ्लाइट शामिल थीं।
तमिलनाडु: मिचौंग तूफान का असर तमिलनाडु पर सबसे ज्यादा रहा। 3 दिसंबर सुबह से अब तक चेन्नई में करीब 400-500 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। तमिलनाडु के वाटर सप्लाई मिनिस्टर के मुताबिक, शहर में 70-80 साल में पहली बार ऐसी बारिश हुई है। राज्य में NDRF की 7 टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा कॉस्टल रीजन में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ओडिशा: ओडिशा के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 6 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति और गंजाम जिलों में 4 और 5 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 2.75 से 4.55 इंच बारिश हो सकती है।
पुडुचेरी-तेलंगाना: तूफान को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है। पुडुचेरी के समुद्री इलाकों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। 3 दिसंबर की शाम 7 बजे से 5 दिसंबर की शाम 6 बजे तक लोगों को तटीय इलाकों में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। तेलंगाना प्रशासन ने भी तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
झारखंड-छत्तीसगढ़: कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हाे सकती है। विदर्भ, तेलंगाना, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
Add Comment