NATIONAL NEWS

आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के ढांचागत विकास के लिए अध्यक्ष सीए हेतराम पूनियाद्वारा दो करोड रुपए का बजट करवाया पारित..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के ढांचागत विकास के लिए अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने दो करोड रुपए का बजट पारित करवाया
आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने अपने कार्यकाल की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि शाखा के आधारभूत ढांचे के विकास और सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने अपने नेतृत्व में ब्रांच भवन के आधुनिकरण तथा संस्थान की प्रभावशीलता बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
सीए पूनिया ने बताया कि बीकानेर ब्रांच को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने हेतु विशेष योजनाएँ बनाई जा रही हैं, जिससे छात्र, सदस्य और व्यावसायिक समुदाय को अधिक सुविधाएँ मिल सकें। इसी प्रतिबद्धता को वास्तविक रूप देने के लिए पूरी ब्रांच कार्यकारिणी कृत संकल्प है।
इसी के तहत, आईसीएआई बीकानेर ब्रांच ने 2 करोड़ के बजट को हेड ऑफिस से मंजूरी दिलवाई है। इस बजट को स्वीकृत करने में आईसीएआई प्रेसिडेंट सीए चरणजोत सिंह जी नंदा और सीआईआरसी अध्यक्ष सीए अंकुर कुमार जी गुप्ता, सेंटर काउंसिल मेंबर सीए रोहित कुमार जी रूवाटिया व सीए सतीश कुमार जी गुप्ता का विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए सीए पूनिया ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस बजट के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं:
• ब्रांच में नए ऑडिटोरियम का निर्माण
• सीए छात्रों के लिए निशुल्क आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण
• ब्रांच में लिफ्ट की स्थापना
• सौर ऊर्जा प्रणाली (सोलर सिस्टम) की स्थापना
आईसीएआई बीकानेर ब्रांच का यह नया कदम संस्थान के समग्र विकास और प्रगति में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह पहल न केवल पेशेवरों को उत्कृष्ट सुविधाएँ प्रदान करने में सहायक होगी, बल्कि संस्थान की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी।
इसके माध्यम से सभी सदस्य, विद्यार्थी व जन सामान्य नवीनतम संसाधनों, आधुनिक तकनीकों और समर्पित सेवा का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उनके कार्यक्षेत्र में बेहतरी आएगी। इसके साथ ही, यह कदम सामूहिक उन्नति और ज्ञान-विस्तार के अवसरों को प्रोत्साहित करेगा, जिससे पूरे क्षेत्र के अकाउंटिंग और फाइनेंस प्रोफेशनल्स को नए आयाम प्राप्त होंगे।
ऐसे सकारात्मक प्रयासों से न केवल संस्थान का नाम रोशन होगा, बल्कि इसके सदस्यों को भी नई संभावनाओं और अवसरों का लाभ मिलेगा, जो उनके पेशेवर विकास में सहायक सिद्ध होगा। ब्रांच उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सचिव सुमित नवलखा, कोषाध्यक्ष राजेश भूरा, सीकासा अध्यक्ष अभय शर्मा व एग्जीक्यूटिव मेंबर मोहित बैद ने भी सभी का आभार व्यक्त किया।
सीए हेतराम पूनिया
अध्यक्ष

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!