GENERAL NEWS

आई.टी.आई में प्रवेश के लिए 10 जुलाई तक किए जा सकेंगे आवेदन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 29 मई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 10 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक कैलाश शर्मा ने बताया कि सत्र 2024 के लिए आवेदन केन्द्रीयकृत प्रवेश पोर्टल माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र 10 जुलाई तक एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in एवं ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भरे जा सकते हैं।
उपनिदेशक ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश के लिए 8वीं उत्तीर्ण योग्यता वाले व्यवसाय कारपेंटर, वेल्डर, वायरमेन व प्लम्बर एवं 10वीं उत्तीर्ण योग्यता के कोपा, ड्राफटमेन सिविल, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, फिटर, आईसीटीएसएम, मैकेनिक मोटर व्हीकल, स्टेनोग्राफी (हिन्दी) एवं टर्नर व्यवसायों में प्रवेश ले सकते हैं। एससीवीटी योजनान्तर्गत सोलर टेक्नीशियन एवं ऑफ सेट मशीन कम बुक बाइन्डर व्यवसाय में भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उपनिदेशक ने बताया कि अभ्यर्थी दसवीं एवं आठवीं उत्तीर्ण दोनों योग्यता का चयन कर दोनों योग्यता वाले व्यवसायों के लिए विकल्प का चयन एक ही आवेदन में कर सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए आधार नम्बर, यूनिक मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी होना आवश्यक है। महिला अभ्यर्थी के लिए राज्य सरकार के नियमानुसार प्रशिक्षण निःशुल्क होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!