NATIONAL NEWS

आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र में 20 करोड़ की लागत से एक लिनियर एक्सीलरेटर लगाने का निर्णयमरीजों को मिलेगा रेडियोथेरेपी का लाभ-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर/बीकानेर, 25 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय सभागार में आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र बीकानेर की गर्वनिंग बॉडी की बैठक आयोजित की गयी। इस संस्थान में उपचार के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए बैठक में चिकित्सा मंत्री द्वारा उक्त संस्थान में 20 करोड़ रुपये की लागत से एक अतिरिक्त लिनियर एक्सीलरेटर लगाने का निर्णय लिया गया। यहां पहले से 2 लिनियर एक्सीलरेटर लगे हुए हैं। गौरतलब है कि लिनियर एक्सीलरेटर का प्रयोग रेडियोथेरेपी के लिए किया जाता है, जो कि उच्च गुणवत्ता की रेडियोथेरेपी की मशीन है। इस संस्थान में प्रतिदिन लगभग 400 मरीजों को रेडियोथेरेपी दी जाती है।
6 साल बाद हुई गर्वनिंग बॉडी की बैठक, नियमित बैठक के निर्देश
आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र की गर्वनिंग बॉडी की बैठक 6 साल बाद आयोजित हुई। चिकित्सा मंत्री ने निर्देश दिए कि उक्त बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए। श्री मीणा ने निर्देश दिए कि संस्थान में कैंसर के इलाज के लिए बड़ी संख्या में मरीज प्रतिवर्ष आते हैं, उनका सुचारू एवं समयबद्ध इलाज सुनिश्चित हो इसलिए यहां जो भी रिक्त पद हैं उनकों या तो पदस्थापन से या संविदा नियुक्ति के माध्यम से यथाशीघ्र भरा जाये।
गर्वनिंग बॉडी की बैठक को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री ने संस्थान के प्रतिनिधियों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुरूप राज्य के नागरिकों को सभी तरह की जांचे एवं इलाज निःशुल्क उपलब्ध करवाये तथा यह सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री चिरंजिवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्राप्त हो।
उपचार सुविधा में होगी वृद्धि: डॉ. कल्ला
बैठक को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री एवं गर्वनिग बॉडी के सदस्य डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र बीकानेर उत्तर भारत को बहुत बड़ा कैंसर ट्रीटमेंट सेन्टर है, जहां राजस्थान सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों से हर साल एक लाख से ज्यादा कैंसर मरीज उपचार के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि यह संस्थान आम नागरिकों के उपचार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नयी लिनियर एक्सीलरेटर लगाये जाने पर लोगों की उपचार सुविधाओं में वृद्धि होगी।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया, गर्वनिंग बॉडी के मैम्बर सेकेट्री एवं संस्थान के डायरेक्टर श्री एम.आर. बरडिया, श्री अनूप चन्द्र बोथरा सहित गर्वनिंग बॉडी के अन्य सदस्य एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!