

बीकानेर। बीकानेर की स्थानीय कलाकार मिट्ठू मेहरा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पीपल के पत्तों पर शहीदों और क्रांतिकारियों के चित्रों का सुंदर चित्रांकन किया गया है।
इस चित्रांकन की दो दिवसीय प्रदर्शनी
“अमृत बूंदें” नागरी भंडार स्थित सुदर्शना कला दीर्घा में आयोजित की जा रही है ।इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने किया। जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीएसएफ बीकानेर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में बीकानेर की कई नामचीन हस्तियां उपस्थित थी।
कलाकार मिट्ठू मेहरा ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से उनका उद्देश्य शहीदों व क्रांतिकारियों के चित्रों का चित्रांकन है जिनसे आज की युवा पीढ़ी परिचित भी नहीं है ।उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पूर्व भी कई ख्याति नाम व्यक्तियों की पीपल के पत्ते पर पेंटिंग बनाई है।
Add Comment