आज से बीपीएल-उज्जवला कनेक्शधारियों को 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर:दो सिलेंडर लेने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, कसित भारत संकल्प यात्रा में पंजीयन करवाने पर मिलेगा लाभ
राजस्थान में आज से बीपीएल और उज्जवला योजना से जुड़े लोगों को सिलेंडर रिफिल करवाने पर रसोई गैस 50 रुपए सस्ती मिलेगी। वर्तमान में इन उपभोक्ताओं को 500 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है, लेकिन भजनलाल सरकार ने रसाई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत इसे 450 रुपए में देने का एलान किया था। हालांकि इसका फायदा तब मिलेगा, जब उपभोक्ता विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरों और गांवों में लग रहे कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक हर परिवार (उज्जवला और बीपीएल श्रेणी) को माह में एक सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा।
एक माह में दो सिलेंडर लेने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी
उदाहरण के तौर पर अगर कोई उपभोक्ता किसी एक महीने में दो सिलेंडर की डिलीवरी लेता है तो उसे केवल एक ही सिलेंडर पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी। ये सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में उपलब्ध करवाई जाएगी। आपको बता दें कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राजस्थान में 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी।
52 करोड़ रुपए का आएगा अतिरिक्त भार
सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य के वित्तीय कोष पर हर महीने 52 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। वर्तमान में तेल-गैस कंपनियां 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 906 रुपए में उपलब्ध करवा रही है। केन्द्र सरकार की ओर से उज्जवला कनेक्शनधारियों को 300 रुपए की रिबेट या कहे सब्सिडी दी जाती है।
हर महीने 30 लाख रिफलिंग
राज्य में वर्तमान में 70 लाख उज्जवला और बीपीएल कनेक्शनधारी है। इसमें करीब 66 लाख उज्जवला के है, जबकि 4 लाख बीपीएल कनेक्शनधारी। केन्द्र सरकार की ओर से उज्जवला कनेक्शनधारियों को 300 रूपए सब्सिडी देने के बाद राज्य सरकार को 156 रुपए सब्सिडी अलग से देनी पड़ेगी। राज्य में वर्तमान में इन कनेक्शनधारियों की तरफ से 30 लाख सिलेंडर हर माह रिफिल करवाए जा रहे है।
Add Comment