आटा-साटा में करनी थी शादी, इसलिए मां-बहन की हत्या:मर्डर के बाद शव कैसे दफनाएगा इसकी भी प्लानिंग; दीवारों पर खून से खुला राज
पाली
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गईं हैं। वहीं, हत्या को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
युवक ने आटा-साटा में शादी करने से इनकार करने पर अपनी मां और छोटी बहन की हत्या कर दी। मर्डर करने से पहले उसने जेसीबी बुलाकर खेत में 7 फीट गहरे गड्ढे भी खुदवाए। फिर धारदार हथियार से हत्या कर उन्हीं गड्ढों में उनके शव दफना दिए।
ADVERTISEMENT
पाली जिले के सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने गड्ढा खोदकर शवों को बाहर निकाल लिया है। भालेलाव गांव में हुए इस डबल मर्डर के बाद से आरोपी हत्यारा फरार है।
दरअसल, पाली के सदर थाना क्षेत्र के भालेलाव गांव निवासी रमेश चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी मां पानी देवी (55) पत्नी पेमाराम सीरवी और बहन कविता चौधरी (30) 25 मार्च से लापता हैं। वहीं, उसका छोटा भाई सुरेश चौधरी भी घर से गायब है। घर में खून के छींटे भी हैं।
पुलिस घर पहुंची तो दीवारों पर छींटे देखते ही शक सुरेश चौधरी पर हुआ। जांच में पता चला कि सुरेश ने खेतों में चार गड्ढे खुदवाए थे। जेसीबी बुलाकर उन गड्ढों को खोदा गया तो पानी देवी और कविता चौधरी की डेड बॉडी उसमें से बाहर निकल आई। अब पुलिस आरोपी हत्यारे की तलाश कर रही है।
आटा-साटा में शादी के लिए राजी नहीं हुए तो रची हत्या की साजिश
सुरेश और उसकी छोटी बहन कविता की शादी करीब 15 साल पहले आटा-साटा में हुई थी। सुरेश के चाल चलन को देखते हुए उसके ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को नहीं भेजा, लेकिन कविता को जबरदस्ती ले गए। पति से परेशान होकर कविता ने भी तीन साल पहले पति को छोड़ दूसरे युवक से नाता विवाह कर लिया।
लेकिन वहां पति के बच्चों से उसकी नहीं बनी तो वह अपने पीहर भालेलाव मां के पास आ गई। लेकिन बहन का पीहर में रहना सुरेश की आंख में खटकने लगा। नशे में आए दिन मां-बहन से वह गाली-गलौज और मारपीट करता था। इससे दोनों परेशान थीं।
परिवार भालेलाल गांव के पास खेत में मकान बनाकर रहता था।
सुरेश चाहता था कि उसकी बहन की शादी फिर से आटा-साटा में कर दी जाए। जिससे कि उसका घर बस जाए और कविता भी पीहर से ससुराल जा सके। लेकिन कविता और उसकी मां पानीदेवी फिलहाल इसको लेकर राजी नहीं थी। इससे वह दोनों मां-बेटी से नाराज था।
होली के दिन मंगवाई जेसीबी
सुरेश चौधरी ने होली के दिन जेसीबी मंगवाई और खेत में 4 कोनों में बड़े-बड़े गड्ढे खुदवाए। फोन कर अहमदाबाद रहने वाले अपने बड़े भाई रमेश को बताया कि लाइट के पोल लगवाने के लिए उसने खेत में गड्ढे खुदवाए हैं। धुलंडी वाले दिन शाम 4 बजे तक कविता और उसकी मां पानी देवी को आखिरी बार देखा गया। उसके बाद दोनों नजर नहीं आई। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि होली वाली रात को ही आरोपी ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था।
मां और बहन की तलाश के लिए बड़े भाई ने गांव में इस तरह के स्लोगन लिखे, लेकिन किसी का जवाब नहीं आया।
घर में खून के धब्बे देख जताई हत्या की आशंका
मृतका का बड़ा बेटा रमेश अहमदाबाद में होटल में नौकरी करता है। उसकी अपनी मां से रोजाना बातचीत होती थी। 25-26 मार्च को कई बार उसने अपनी मां और बहन के मोबाइल पर कॉल किए, लेकिन दोनों के कॉल रिसीव नहीं हुए। फिर उसने भाई के फोन पर कॉल लगाया तो उसका फोन भी बंद मिला। शक होने पर वह अहमदाबाद से गांव आया तो घर पर ताला लगा देखा। इसके बाद रमेश ने सदर थाने में मां और बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
छोटे बेटे के खिलाफ की थी शिकायत
27 जनवरी 2024 को पानी देवी ने सदर थाने में एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 17 जनवरी 2024 को जब वह मजदूरी पर गई तो पीछे घर का ताला तोड़ वह सामान चोरी कर ले गया। शिकायत में बताया था कि बेटे सुरेश से उसे और उसकी बेटी को जान का खतरा है। वह आए दिन दोनों को मारने की धमकी देता है।
आरोपी सुरेश और उसके बड़े भाई रमेश की भी कई-कई महीने बात तक नहीं होती थी। बीते 24 मार्च को आरोपी सुरेश ने रमेश को कॉल कर पूछा कि मां-बहन उसके पास अहमदाबाद आई किया। इस पर उसने मना कर दिया। उसके बाद रमेश गांव आया तो उसने सुरेश को फोन किया, लेकिन तब से उसका फोन बंद है।
पुलिस ने इसी जगह से मां-बेटी की बॉडी निकाली है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी सुरेश अपराधी किस्म का है और नशा भी करता है।
आरोपी की तलाश कर रहे हैं- पुलिस
मामले में ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी ने बताया कि मृतका के बड़े बेटे ने अपनी मां और बेटी की हत्या करने की रिपोर्ट दी है। जिसमें अपने छोटे भाई सुरेश चौधरी पर हत्या कर शव को गड्डे में छुपाने का आरोप लगाया है।
अभी आरोपी की तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों और बाकी चीजों का खुलासा उसके पकड़े जाने के बाद ही सामने आ सकेगा।
Add Comment