बीकानेर। विधिक सेवा दिवस के मौक़े पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभा कक्ष में समारोह पूर्वक विधिक सेवा दिवस मनाया गया इस दौरान स्थाई लोक अदालत के अध्य्क्ष महेश शर्मा ने कहा विधि का ज्ञान आम जन को हो आम जन को सस्ता व शुलभ न्याय प्राप्त हो इसके लिए प्राधिकरण सतत रूप से सदैव प्रयास रत रहता हैं।
देश भर में एक साथ मनाये जा विधिक दिवस पर जिला प्राधिकरण की सचिव व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रैना शर्मा ने कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों को समस्त सरकारी सुविधाये प्राप्त हो इसके लिए सभी तालुकाओं में पैनल बना हुआ है जो आम जन को लाभान्वित करने के लिए जागरूक रह कर क्रियाशील है । इस दौरान निशुल्क रूप से सेवायें प्रदान करने पर पैनल सदस्य पीएलवी श्रेयांस बैद लूणकरणसर, अधिवक्ता, कार्यालय स्टाफ को भी सचिव शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया । पैनल अधिवक्ता चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउसल मनोज सुरोलिया,दामोदर शर्मा, चतृभुज सारस्वत,जगदीश सेवग ने अपने विचार रखे ।
Add Comment