बीकानेर। नई पीढ़ी को संस्कारित करने एवं धर्म तथा अध्यात्म से परिचित करवाने हेतु RMC संस्थान तथा पुष्टिकर युवकों द्वारा आगामी 9 जून से पुना महाराज की कोटडी में आयोजित होने वाले संध्या शिविर के पोस्टर का विमोचन आज पुना महाराज डी कोटडी मे रखा गया।पोस्टर विमोचन विजय शंकर ओझा, गोपाल जी ओझा, गौरीशंकर जी व्यास दुर्गादास छंगाणी, नवरतन ओझा, चन्द्र शेखर छंगाणी, ललित छंगाणी तथा
गणेश छंगाणी ने किया।
इस अवसर पर किशन चंद पुरोहित, चांद रतन भादाणी, शिव राधे छंगाणी, टिंकू महाराज, भैरू, हनुमान कोच साहब उपस्थित रहे।
Add Comment