NATIONAL NEWS

आर्मी के ट्रक ने कार को मारी टक्कर,पति-पत्नी की मौत:बेटी समेत 2 गंभीर घायल; कार में फंस गया ड्राइवर का शव

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आर्मी के ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। पिछली सीट पर बैठी बच्ची सहित दो लोग गंभीर घायल हो गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार चला रहा व्यक्ति उसमें फंस गया, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन थाना इलाके में श्रीगंगानगर-अबोहर बाइपास पर जोड़कियां रेलवे फाटक के नजदीक हुआ।

श्रीगंगानगर-अबोहर बाइपास पर जोड़कियां रेलवे फाटक के पास आर्मी के ट्रक की टक्कर से कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई।

श्रीगंगानगर-अबोहर बाइपास पर जोड़कियां रेलवे फाटक के पास आर्मी के ट्रक की टक्कर से कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई।

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया- सोमवार सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि श्रीगंगानगर-अबोहर बाइपास पर जोड़कियां रेलवे फाटक के नजदीक आर्मी के ट्रक और कार की भिड़ंत हुई है। सूचना पर वे स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। तब तक हरियाणा नंबर की कार में सवार एक महिला, बच्ची और एक पुरुष को बाहर निकाला जा चुका था। कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ट्रक की टक्कर से उसका शव कार में बुरी तरह फंस गया। उसको बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस में जिला अस्पताल ले जाते समय महिला की भी मौत हो गई।

ट्रक के ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
थाना प्रभारी विष्णु खत्री के अनुसार, कार में हरियाणा की डबवाली तहसील के गांव चौटाला के रहने वाले शीशपाल (35) पुत्र मनीराम मेघवाल, मंजू (32) पत्नी शीशपाल, मनीषा (13) पुत्री शीशपाल और सुभाष (35) पुत्र रामकुमार मेघवाल सवार थे। शीशपाल और उसकी पत्नी मंजू की मौत हो गई। वहीं, मनीषा और सुभाष दोनों गंभीर घायल हो गए।

थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण मोड़ पर आर्मी के ट्रक की ओर से आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करना है। मृतकों के शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं।

ट्रक की टक्कर से कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें ड्राइवर बुरी तरह फंस गया।

ट्रक की टक्कर से कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें ड्राइवर बुरी तरह फंस गया।

परिजनों को दी सूचना
थाना प्रभारी ने बताया कि कार सवार लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने पर रिपोर्ट के अनुसार मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। ट्रक को मैकेनिक चेकिंग के बाद आर्मी के हवाले कर दिया गया।

हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया और ट्रैफिक सुचारू कराया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!