बीकानेर। हाल ही में बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा घोषित एआईबी 17 के नतीजो में , राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिमन्यु सिंह शेखावत पुत्र श्री सत्यनारायण सिंह ने प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। शेखावत ने बताया कि वकालत के क्षेत्र में गुणवत्ता मानक स्थापित करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह एक प्रमाणन परीक्षा है जिसमे उतीर्ण होने के बाद ही अधिवक्ताओ को सर्टिफिकेट ऑफ प्रेक्टिस मिलता है ।ओर वो भारत की सभी अदालतों ओर न्यायाधिकरणों में प्रेक्टिस करने के योग्य हो जाते है । गौरतलब है की मूलतः झुंझुनूं जिले से सम्बंध रखने वाले शेखावत के पिताजी जहां डाक विभाग से सेवानिवृत्त अफसर थे , वही उनके माता जी एक बिज़नेस वुमन है ,इनके छोटे भाई डॉ अक्षय सिंह पेशे चिकित्सक ओर पत्नी डॉ तनुजा बीदावत जयपुर में प्रोफेसर है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी स्व दादो सा दादी सा बड़े भाईसाहब विक्रम सिंह अरविंद सिंह, शरद सिंह राठौड़ एवम समस्त परिजनों को दिया है।
Add Comment