इंदिरा गांधी नहर में मिला युवक का शव:बॉडी करीब एक हफ्ते पुरानी, गुमशुदा को तलाश करते हुए बीकानेर से आए लोग
जैसलमेर। नहर में बहकर आई युवक की बॉडी।
जैसलमेर की इंदिरा गांधी नहर की 1365 आरडी में एक युवक का शव मिला है। शव करीब एक हफ्ते पुराना है। संभावना है कि शव नहर में कहीं आगे से पानी के साथ बहता हुआ आया है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
मोहनगढ़ थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि नहर के अंतिम छोर के हेड पर लोगों को कुछ बड़ा सा सामान तैरता नजर आया। पास जाकर देखा तो युवक का शव था। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकालकर मॉच्यूरी में रखवाया। शव के आस-पास कुछ नहीं मिला। इस कारण पहचान नहीं हो पाई।
हालांकि बुधवार को कुछ लोग बीकानेर से किसी गुमशुदा को ढूंढते हुए नहर तक पहुंचे थे। उन्होंने भी शव देखकर गुमशुदा युवक का शव होने से मना किया था। मृतक के शरीर पर क्रीम कलर का धारीदार शर्ट और डार्क कलर की पेंट है।
Add Comment