बीकानेर, 28 अप्रैल। इंदिरा रसोई योजना के तहत कम्प्यूटर आॅपरेटर के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा वर्तमान में दस स्थानों पर इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है। इनमें कम्प्यूटर आॅपरेटरों की आवश्यकता है। इन्हें अधिकतम 7 हजार 500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। कम्प्यूटर आॅपरेटर का काम 1 मई से शुरू होगा। इच्छुक संवदेक, फर्म अथवा संस्था आवश्यक दस्तावेज प्रस्ताव 28 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक निगम कार्यालय में दे सकते हैं।
Add Comment