DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

इजरायल दोस्त फिर पीएम मोदी ने गाजा क्यों भिजवाई मदद, इनसाइड स्टोरी समझिए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इजरायल दोस्त फिर पीएम मोदी ने गाजा क्यों भिजवाई मदद, इनसाइड स्टोरी समझिए

PM Modi Mahmoud Abbas Talk: फिलिस्तीन संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात करके संप्रभु फिलिस्तीन राष्ट्र की बात दोहराई है। दरअसल, हमास के हमले के बाद भारत ने इजरायल के पीड़ित लोगों के साथ खड़े होने का बयान दिया था।

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने भारत के पुराने दोस्त फिलिस्तीन को भेजी मदद
  • यही नहीं, भारत ने संप्रभु फिलिस्तीन का समर्थन किया है
  • इजरायल के समर्थन के बाद लोगों ने भारत की विदेश नीति में बदलाव की बात कही थी

इजरायल से आया नेतन्याहू का फोन तो PM मोदी ने दिया भरोसा

इजरायल से आया नेतन्याहू का फोन तो PM मोदी ने दिया भरोसा

नई दिल्ली: हमास के इजरायल में हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर तुरंत इजरायल के समर्थन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इस मुसीबत के वक्त में पूरा भारत उसके साथ खड़ा है। हालांकि, पीएम के इस ट्वीट पर विवाद भी हुआ। लेकिन गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत की पीएम मोदी ने संवेदना भी जताई और तुरंत फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Mahmoud Abbas) से बात कर मौजूदा हालत पर चर्चा की। दरअसल, फिलिस्तीन और भारत की दोस्ती काफी पुरानी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ कहा कि वह संप्रभु एवं स्वतंत्र फिलिस्तीन के लिए अपने समर्थन में विश्वास करते हैं। यानी इस युद्ध के बीच भारत ने अपनी विदेश नीति का स्टैंड साफ कर दिया।


मुसीबत में दोस्त का साथ

भारत ने हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग के बीच मानवीय संबंधों और कानूनों का हवाला देते हुए अपने पुराने दोस्त फिलिस्तीन को मदद भी भेज दी है। यही नहीं, भारत स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीन के समर्थन का भी ऐलान किया। पीएम मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास से बातचीत के दौरान कहा कि भारत फिलिस्तीन को मानवीय सहायता देना लगातार जारी रखेगा।


मदद की इनसाइड स्टोरी

दरअसल, भारत यूएन रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी के जरिए भी फिलिस्तीन की मदद कर रहा था। लेकिन भारत ने फिलिस्तीन को निजी हैसियत से मेडिकल और आपदा मदद भेजी है। ये यूएन के जरिए की जा रही मदद के अलावा थी। गौरतलब है कि भारत यूएन सलाहकार आयोग का 2020 से ही सदस्य है। इसी के जरिए फिलिस्तीनी शरणार्थियों को यूएन मदद पहुंचाता है।

अधिकारियों ने बताया कि UNRWA (UN Relief and Works Agency for Palestine Refugees in Near East) को भारत ने अपनी वार्षिक मदद बढ़ाकर 1.2 लाख डॉलर से बढ़ाकर 2018 में इसे 5 लाख डॉलर सलाना कर दिया था। 2002 से भारत ने UNRWA अबतक कुल 36.5 लाख डॉलर की मदद दी है।

भारत के बयान के मायने समझिए

फिलिस्तीन के अल-अहली अस्पताल में मारे गए लोगों पर भारत ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी थी और पीएम मोदी इस हमले की जिम्मेदारी तय करने की बात कही थी। दरअसल, भारत अपने पुराने स्टैंड पर कायम करते हुए अरब देशों को भी संदेश देने की कोशिश की है। अरब देशों खासकर, सऊदी अरब और यूएई से भारत के रिश्तों में हाल के दिनों में जबरदस्त गरमाहट आई है। ऐसे में भारत ने संप्रभु फिलिस्तीन का समर्थन कर अपने बयान से अरब देशों को भी संदेश देने की कोशिश की है।

भारत खुद आतंकवाद से पीड़ित देश रहा है। ऐसे में हमास के हमले को वह भला कैसे सही ठहरा सकता था। इस हमले में 1400 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए हैं। ऐसे में इजरायल के समर्थन की पीएम मोदी वाले बयान को भी आतंकी हमले से ही जोड़कर देखा जाना चाहिए। भारत ने तो साफ कर दिया था कि वह सैकड़ों बेगुनाहों के मारे जाने से दुखी है। भारत ने साफ कहा था कि इस युद्ध में अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। यानी एक बात से भारत ने पूरी दुनिया के संदेश दे दिया कि वह इस खूनी संघर्ष के खिलाफ है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!