NATIONAL NEWS

इजरायल-हमास में शांति समझौता तय! रोज 10 बंधकों की रिहाई, गाजा में 4 दिनों का सीजफायर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इजरायल-हमास में शांति समझौता तय! रोज 10 बंधकों की रिहाई, गाजा में 4 दिनों का सीजफायर

इजरायल और हमास बंधकों की अदला बदली के बेहद करीब हैं। दोनों ही पक्ष एक दूसरे के कैदियों को रिहा करने पर सहमत हो चुके हैं। इसे अब इजरायली कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है। इस समझौते के तहत इजरायल 4 दिनों तक गाजा में युद्धविराम करेगा और रोजाना छह घंटे के लिए ड्रोन उड़ानों को रोकेगा।

Israel hamas Peace Deal
और

तेल अवीव: इजरायल और हमास गाजा युद्ध में शांति समझौते के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इस समझौते के तहत इजरायली सेना चार दिनों तक गाजा में हमले रोकेगी। इसके बदले हमास रोज 10-10 इजरायली बंदियों को रिहा करेगा। रिहा होने वाले बंदियों में सिर्फ महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे। इसके बावजूद हमास के कब्जे में बड़ी संख्या में इजरायली नागरिक बचे रहेंगे। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह समझौता अब इजरायली सरकार की मंजूरी के लिए लंबित है। इसे 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे महत्वपूर्ण कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है। इस समझौते में कतर ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इजरायल-हमास समझौते की पुष्टि की है।

नेतन्याहू ने बुलाई युद्ध कैबिनेट की बैठक

इजरायली मीडिया के अनुसार, हमास 50 से 80 बंधकों को रिहा कर सकता है। इसके बदले में इजरायल भी कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा। इसके अलावा इजरायल गाजा पट्टी में मानवीय सहायता में तेजी करेगा। इस बीच इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय का कहना है कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते के करीब होने की रिपोर्ट के बाद वह आज विशेष कैबिनेट बैठक बुला रहे हैं। इस बैठक में इजरायल औपचारिक रूप से हमास के साथ समझौते के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है। इस बीच इजरायल में अति दक्षिणपंथी रुझान रखने वाली पार्टियों ने इस समझौते का विरोध किया है। उनका दावा है कि इस समझौते से इजरायल की सुरक्षा को खतरा पैदा होगा और बंधकों की वापसी भी अटक जाएगी।

रिहा होने वाले बंधकों में सिर्फ महिलाएं और बच्चे

चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समझौते को आज अंतिम रूप दिया जाना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा, उनमें सिर्फ महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे। विदेशी बंधकों को रिहा करने पर बातचीत फिलहाल नहीं हुई है। हमास और कई दूसरे आतंकवादी गुटों ने 7 अक्टूबर को हमले के दौरान करीब 240 इजरायली नागरिकों का अपहरण किया था, जिनमें 40 बच्चे, बुजुर्ग, थाई और नेपाली नागरिक शामिल हैं। इस अस्थायी सौदे की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने कहा है कि सौदे में इजरायल के 50 से 100 नागरिक बंधकों को रिहा किया जाएगा, लेकिन किसी भी सैन्यकर्मी को रिहा नहीं किया जाएगा।

रोजाना 10-10 बंधकों को छोड़ेगा हमास

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्षों में कैदियों की अदला-बदली कई दिनों तक चलेगी। इसमें हमास हर दिन 10 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इसके बदले में इजरायल रोजाना 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। उन्हीं सूत्रों के मुताबिक, समझौते में चार से पांच दिनों के लिए जमीन पर पूर्ण युद्धविराम शामिल है। चैनल 12 का कहना है कि बढ़ते बंधक सौदे में इजरायल में लगभग 150 से 300 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल होगी, उनमें महिला और नाबालिग कैदी भी शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि यह सौदा गाजा में प्रवेश के लिए भोजन और चिकित्सा सहायता के साथ-साथ ईंधन के 100 से 300 ट्रकों के बीच भी प्रदान करेगा।

कब शुरू होगी कैदियों की अदला-बदली


चैनल 12 का कहना है कि बंधकों की रिहाई गुरुवार या शुक्रवार को शुरू हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती 50 बंधकों के बाद और अधिक बंधकों की रिहाई की अनुमति देने के लिए युद्धविराम को बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान इजरायल प्रति दिन छह घंटे तक गाजा के ऊपर ड्रोन उड़ानों को निलंबित रखेगा, ताकि हमास के आतंकवादी शेष बंधकों को एकजुट कर सके। कुछ बंधकों को फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद सहित अन्य समूहों द्वारा रखा जा रहा है।

बाइडन बोले- हम समझौते के बहुत करीब हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास की कैद से इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते पर बातचीत करने के प्रयासों पर चर्चा की और आश्वासन दिया कि अमेरिका वार्ता पर गहनता से काम कर रहा है। बाइडन ने कहा, “आप इनमें से कुछ बंधकों को जल्द ही घर ला सकते हैं।” “लेकिन मैं कहने के डिटेल में नहीं जाना चाहता क्योंकि कुछ भी तब तक नहीं किया जाता जब तक वह पूरा न हो जाए और जब हमारे पास कहने के लिए और कुछ होगा तो हम कहेंगे, इस समय चीजें अच्छी दिख रही हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!