बीकानेर, 22 दिसंबर। प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए राज्य स्तर पर ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022’ का आयोजन जयपुर में 24 और 25 जनवरी 2022 को करवाया जाएगा। इसी श्रृंखला में ‘इन्वेस्ट बीकानेर’ का आयोजन 12 जनवरी को होगा।
समिट की तैयारियों के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी कर टीम का गठन किया है। आदेशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा टीम के प्रभारी अधिकारी होंगे। इसके अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त, नगर विकास न्यास के सचिव, राज्य कर विभाग के उपायुक्त (प्रशासन), सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के परियोजना अधिकारी, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक व जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक टीम के सदस्य होंगे।
Add Comment