इन राज्यों में होगी भारी बारिश, ठंड पर भी अपडेट; जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम
उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली से लेकर बिहार तक सुबह और शाम के समय जबरदस्त कोहरा छा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की भी आशंका जताई जा रही है। इसका मतलब यह है कि सर्दी और बढ़ सकती है। वहीं, ठंड के बीच दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सर्दी का अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटे तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि उसके बाद दो-तीन दिनों तक घना कोहरा छाएगा।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी चेतावनी जारी की। IMD ने बताया है कि 25 और 26 दिसंबर को तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, दक्षिणी केरल के इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश 26 दिसंबर को होगी। वहीं, लक्षद्वीप में भी कुछ जगह मध्यम तो कुछ जगह भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान नॉर्थवेस्ट इंडिया के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। इसके अलावा, हरियाणा, पंजाब और उत्तरी राजस्थान के इलाकों में दिन में काफी ठंड देखी गई है। हरियाणा, बिहार, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, सिक्किम आदि जैसे राज्य भी कोहरे की चपेट में रहे।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो से तीन दिनों तक हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। इस वजह से लोगों को सतर्क रहना होगा। अगले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गंभीर ठंड की स्थिति बनने वाली है। वहीं, पंजाब, हरियाणा में 25-27 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की आशंका है। वहीं, कच्छ के इलाके में 24 और 25 दिसंबर को शीतलहर चलेगी।
Add Comment