इमरान खान पर हमला, किस पर शक की सुई?
पाकिस्तान में सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने वाले पूर्व पीएम इमरान खान (Attack on Imran Khan) पर गुरुवार को हमला हो गया। उन्हें उस वक़्त निशाना बनाया गया, जब वह लॉन्ग मार्च को संबोधित कर रहे थे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान के पैर में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
इमरान इस समय पाकिस्तान में लॉन्ग मार्च निकाल रहे (Attack on Imran Khan when Doing Long March) हैं। उनकी दो प्रमुख मांगें हैं। पहली, देश में नए साल में चुनाव कराए जाएं और दूसरी मांग है कि सेना के नए प्रमुख की नियुक्ति का अधिकार सरकार को मिले। इन्हीं मांगों को लेकर इमरान ने मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार और सेना, दोनों की नींद उड़ा रखी है।
उनके लॉन्ग मार्च को जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, इमरान पर हमला (Imran Khan Injured) गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर हुआ। पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज़ ने घटना के पहले का एक विडियो जारी किया है। इसमें दिख रहा है कि इमरान खान अपन बुलेटप्रूफ काली गाड़ी में रैली स्थल पर आते हैं। गाड़ी से उतरकर वह एक कंटेनर पर सवार होते हैं। इसमें उनकी पार्टी पीटीआई के तमाम बड़े नेता पहले से मौजूद थे।ख़बरों के मुताबिक, इसी कंटेनर को हमलावर ने निशाना बनाया। जब इमरान अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे, उसी समय उसने नीचे से कई राउंड फायरिंग की। इमरान समेत पीटीआई के कुछ नेताओं के पैरों में गोलियां लगी हैं। पूर्व पीएम को उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी से ही पास के अस्पताल ले जाया गया।
किसके लिए परेशानी बने हैं इमरान?
कुछ दिनों पहले ही आईएसआई चीफ ने पहली बार खुलेआम सामने आकर इमरान पर गंभीर आरोप लगाए थे। शरीफ और भुट्टो परिवार भी इमरान पर लगातार हमले करता रहा है कि वह देश में अस्थिरता ला रहे हैं। इमरान के रूप में पहली बार पाकिस्तान को कोई ऐसा नेता मिला है, जो खुलेआम सेना और आईएसआई को कोस रहा है। यह चीज़ किसी को रास नहीं आ रही। इमरान और उनके समर्थक भी अंदेशा जता चुके हैं कि उनकी हत्या हो सकती है।
एक की मौत, नौ जख्मी
इमरान खान और उनकी पार्टी के नेताओं पर हुए हमले में 9 लोग घायल हुए हैं। पाक मीडिया के मुताबिक, एक शख़्स की मौत हो गई है।
हमलावर का विडियो जारी
पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल ने हमलावर का विडियो फुटेज(A Pakistan News Released Video of Attacker) जारी किया है। इस चैनल ने बताया कि आरोपी ने सड़क पर खड़े होकर उस कंटेनर की ओर गोली चलाई, जिस पर इमरान खड़े थे। इमरान का एक समर्थक हिम्मत करते हुए पीछे से आकर हमलावर को पकड़ लेता है। इसके बाद भी आरोपी फायरिंग करने में कामयाब हो जाता है। गोली चलते ही वहां भगदड़ मच जाती है और हमलावर भी भाग निकलता है। बाद में इमरान के समर्थक उसे पकड़ते हैं।
इमरान की पार्टी पीटीआई बोली, आखिरी सांस तक लड़ेंगे
इमरान की पार्टी पीटीआई के नेता फवाद चौधरी ने बताया कि हमले में सीनेटर फैसल जावेद और अहमद चट्टा भी घायल हुए। उन्होंने साजिश का आरोप लगाया है। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरे पाकिस्तान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीटीआई ने कहा है कि आखिरी सांस तक लड़ेंगे।
भारत की प्रतिक्रिया(India Reaction on Imran Khan Attack)
विदेश मंत्रालय ने इमरान खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने कहा कि वह घटना पर नज़र रखे हुए है।
हकीकी आजादी मार्च में फायरिंग के बाद अफरा-तफरी, कई लोग जख्मी
हकीकी आजादी मार्च में फायरिंग के बाद अफरा-तफरी, कई लोग जख्मी हुए। इनमें से 9 जख्मियों को टीएचक्यू वजीराबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मियों में एक बच्चा भी शामिल है। इमरान खान के हकीकी आजादी मार्च में फायरिंग हुई, जिसमें इमरान खान को भी गोली लगी है।
इमरान को पाकिस्तान के शौकत खानूम अस्पताल ले जाया गया(Imran Khan Shifted To Shaukat Khanum Hospital)
घायल इमरान खान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है, जिसके चीफ डॉक्टर फैसल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में इमरान खान के अलावा फैसल जावेद, अहमद छट्टा और चौधरी यूसुफ जख्मी हुए हैं। कथित तौर गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि कुल छह लोग घायल हैं।
इमरान खान पर हमले में 9 लोग घायल, एक शख़्स की मौत
इमरान खान और उनकी पार्टी के नेताओं पर हुए हमले में 9 लोग घायल हुए हैं। पाक मीडिया के मुताबिक, इस हमले में एक शख़्स की मौत हो गई है। पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल ने हमलावर का विडियो फुटेज जारी किया। आरोपी ने सड़क पर खड़े होकर उस कंटेनर की ओर गोली चलाई, जिस पर इमरान खड़े थे।
अब ठीक महसूस कर रहे हैं इमरान
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज इलाही इमरान खान का हालचाल लेने लाहौर के शौकत खानम अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि परवेज इलाही से मुलाकात के वक्त इमरान खान ने कहा कि वह अब ठीक महसूस कर रहे हैं।
Add Comment