NATIONAL NEWS

ईसीबी में मनाया विज्ञान महोत्सव, ईसीबी के वैज्ञानिक विद्यार्थियों ने लगाई खुद के बनाये उपकरणों व नवाचारों की प्रदर्शनी:: पठन-पाठन के साथ इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास में सहायक: बीटीयू कुलपति प्रो. विद्यार्थी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयोजन से विज्ञान महोत्सव का आयोजन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रो. विद्यार्थी ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पठन-पाठन के साथ इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास में सहायक हैं। ईसीबी प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू ने‌ भारतीय भौतिक शास्त्री सीवी रमन की जीवनी का वर्णन करते हुए‌ रमन प्रभाव को समझाया एवं विज्ञान दिवस का औचित्य सिद्ध किया |इन महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की रही भागीदारीकार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रवीण राजपुरोहित ने बताया कि समारोह में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बीकानेर, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय इंजीनियर कॉलेज भरतपुर, राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज हनुमानगढ़, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर, एसडीपी मेमोरियल सहित अन्य विद्यालय एवं महाविद्यालय के लगभग 150 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग, डॉक्यूमेंट्री क्लिप प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रवीण राजपुरोहित ने जूरी के साथ मिलकर सभी प्रतिभागियों के कार्य का मूल्यांकन किया एवं सभी के प्रयासों को सराहा।ये रहे आकर्षण का केंद्र:कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रवीण राजपुरोहित ने बताया कि ईसीबी के वैज्ञानिक छात्रों ने प्रदर्शनी में खुद के बनाए कई उपकरणों व इनोवेशन और स्पेसीमैन का प्रदर्शन किया l विशेषज्ञों, अतिथियों व विद्यार्थियों ने समस्त बनाए नवाचारों के बारे में जानकारी ली बने उत्पादों का डेमों करके दिखाया । प्रदर्शनी में ई-पटाखा (प्रदुषण मुक्त), स्वचालित यु.वी. सेनेटाईजर, स्वचालित रोडलाइट सिस्टम, न्यूनतम दर से बनी कॉफ़ी मशीन – यह एक तरह से जुगाड़ मशीन है इसमें कूकर से भाप बनाकर कॉफ़ी बनाई जाती है, भूकंप अलार्म, न्यूनतम दर से बना कूलर कम फ्रीज़- यह भी एक जुगाड़ मशीन है जो कि ग्लिसरीन पेड़ द्वारा हवा ठंडी करती है, खाद्य फसल मशीन – इस मशीन द्वारा लोहे की ब्लेड से मानव बल द्वारा फसल काटी जाती है l प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र ईसीबी द्वारा बनाया गया इलेक्ट्रिकल वाहन रहा l ये इलेक्ट्रिक वाहन 12 वोल्ट लीड-एसिड आधारित चार बैटरीज और इन्वर्टर सर्किट की सहायता से 250 से 300 वजन लेकर चलने चलने की क्षमता रखता है l इस वाहन की छत पर सौर पैनल का उपयोग भी किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक वाहन को अधिकतम चार्ज के साथ 35 किमी / घंटा की अधिकतम गति के साथ एक बार चार्ज करने पर 70 से 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। पीछे के दृश्य की निगरानी के लिए एक कैमरे के साथ रास्पबेरी पाई बी मॉड्यूल का भी इस्तेमाल किया गया है lनई गठित लैब का हुआ उद्घाटन ईसीबी के इलेक्ट्रोनिक इंस्ट्रूमेंटेशन एवम कंट्रोल विभाग की प्रोडक्ट डवलपमेंट एवम फैब्रिकेशन लैब का उद्घाटन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी ने किया l कुलपति प्रो. विद्यार्थी ने कहा कि किसी स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेज मे इस तरह की प्रोडक्ट डवलपमेंट की शुरूआत निश्चित रूप से राज्य की तकनीकी शिक्षा के लिए एक शुभ संकेत है।ये रहे विजेताविज्ञान प्रदर्शनी में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान ईसीबी के नीलेश वाटवानी, द्वितीय स्थान यूसीईटी बीकानेर के गोपाल आचार्य व सोहिल समदानी एवं तृतीय स्थान पॉलिटेक्निक कॉलेज बीकानेर के तोषिका गोस्वामी , अदिति मेहरा, शेल्जा मिश्रा ने प्राप्त किया।विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान एसडीपी मेमोरियल विद्यालय ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक कॉलेज बीकानेर के डॉ. वाई .बी. माथुर , डॉ गौतम मेघवंशी , ईसीबी रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी, राजेंद्र सिंह , डॉ. इंदु भूरिया, अजय चौधरी , डॉ ओ.पी. जाखड़ इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निहाल मेनारिया एवं अन्य सहायक सदस्यों ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!