बीकानेर-सूरतगढ़ खंड पर जगदेववाला और धीरेरा स्टेशनों के मध्य लेवल क्रॉसिंग सी-133 के 275/2-3 किमी पर आरयूबी निर्माण हेतु आरसीसी बॉक्स सेगमेण्ट लॉन्च करने के लिए दिनांक 13.10.21 को 06.00 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है ,जिसके कारण रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।
1. गाड़ी संख्या 02981कोटा – श्रीगंगानगर जो कोटा से 12.10.21 को रवाना होती है, बीकानेर में टर्मिनेट होगी अर्थात बीकानेर व श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल जो ऋषिकेश से दिनांक 12.10.21 को रवाना होगी वह धीरेरा स्टेशन पर 15 मिनट रेगुलेट रहेगी अर्थात 15 मिनट देरी से रवाना होगी।
3. फ्रेट ट्रेनें भी इसी के अनुसार प्लान की जाएंगी।
Add Comment