NATIONAL NEWS

उदयरामसर के युवा स्मार्ट लाइब्रेरी में कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी , जिला कलक्टर ने किया उद्घाटन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उदयरामसर के युवा स्मार्ट लाइब्रेरी में कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
जिला कलक्टर ने किया उद्घाटन
बीकानेर, 9 जुलाई। उदयरामसर गांव के युवा भी अब स्मार्ट लाइब्रेरी में बैठकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के तहत यहां ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। जिला कलक्टर ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह लाइब्रेरी ‘मॉडल’ तौर पर तैयार की गई है। यहां दो कम्प्यूटर मय इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। वहीं 30 विद्यार्थियों के बैठने के लिए कैबिन भी बनाए गए हैं। यह वाचनालय पूर्णतया वातानुकूलित है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे पुस्तकालय बनवाए जाएंगे। इसके निर्माण पर 24 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने वाचनालय का अवलोकन किया तथा युवाओं को पूर्ण समर्पण के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटने का आह्वान किया। इस दौरान पंचायत समिति के सहायक अभियंता रामेश्वर बेनीवाल, जिला परिषद के पूर्व सदस्य बिशनाराम सियाग, जेटीए रामनिवास बिश्नोई, उपसरपंच हेमंत यादव, ग्राम विकास अधिकारी अशोक जयपाल सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सत्ताईस हैक्टेयर क्षेत्र में विकसित हो रहा चारागाह
जिला कलक्टर ने उदयरामसर में चारागाह विकास और चारागाह के लिए कच्ची तलाई निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में यहां के 27 हैक्टेयर क्षेत्र में चारागाह विकसित किया जाएगा। यहां मरूस्थलीय महत्व के 2500 पौधे लगाए जाएंगे। इसी प्रकार सेवण घास और एलोवेरा भी लगाया जाएगा। इसमें पच्चीस हजार क्षमता के दो जल बिंदु तथा पंद्रह हजार क्षमता के दो जलकुंड बनाए जाएंगे। इस पूरे क्षेत्र को डिच कम बंड से सुरक्षित किया जाएगा। यह मॉडल बीकानेर के लिए नया है, इसमें सुरक्षा के लिए दीवार बनाने की जरूरत नहीं रहती। इसे चारों तरफ गढ्ढा खोदकर सुरक्षित किया जाता है। जिला कलक्टर ने बताया कि चारागाह विकास पर लगभग 48 लाख और तलाई निर्माण पर लगभग 41 लाख रुपये व्यय होंगे। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। यहां कार्यरत श्रमिकों से बातचीत की और छाया, पानी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
लेबर रूम की व्यवस्थाओं पर जताया असंतोष
जिला कलक्टर ने उदयरामसर में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी और दवा वितरण कार्य की समीक्षा की। लेबर रुम की अव्यवस्थाओं पर असंतोष जताया तथा यहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव की दो स्कूलों की व्यवस्थाएं देखी और गांव की मुख्य सड़क का पैदल मुआयना करते हुए बरसाती जल निकासी और साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के सबसे नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र होने के नाते यहां सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!