NATIONAL NEWS

उदयरामसर ग्रामवासियों की बैठक उपसरपंच हेमन्त सिंह यादव के नेतृत्व में पंचायत भवन में आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।उदयरामसर ग्रामवासियों की मीटिंग उपसरपंच हेमन्त सिंह यादव के नेतृत्व में पंचायत भवन में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई, जिसमें गांव के गणमान्य लोगो ने भाग लिया।
ग्रामीणों ने एकत्रित होकर उपसरपंच को बताया कि गांव की पंचायत की सरकारी जमीन पर आसोपा ट्रस्ट द्वारा कब्जा किया जा रहा है तथा कुछ निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है,जिसे रोका जाना चाहिए तथा ग्राम पंचायत की भूमि को संरक्षित किया जाना चाहिए।
ग्रामीणों ने कहा कि इस भूमि के संरक्षण के लिए सम्पूर्ण ग्रामवासी तन मन धन से तैयार है तथा प्रशासनिक और न्यायिक प्रक्रिया के लिए उपसरपंच हेमन्त यादव से आग्रह किया।
ग्रामीणों के आग्रह पर संज्ञान लेते हुए उपसरपंच यादव ने निर्माण कार्य रुकवाने एवं प्रशासनिक कार्यवाही करने के लिए एक कमेटी का गठन किया,साथ ही ग्रामीणों में से सरकारी भूमि को कब्जामुक्त करवाने के लिए एक संघर्ष समिति का आगामी समय में गठन करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया।
यादव ने कहा कि यदि प्रशासन आगामी 15 दिवस में अवैध निर्माण को नहीं हटाता है तो आगामी समय में आंदोलन करने की रणनीति बनाकर संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा, जिसमें पूरे बीकानेर जिले की जनता को साथ ले कर बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि उदयरामसर ग्रामपंचायत द्वारा 2011में इसी सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण व कब्जा करने के विरुद्ध राजस्थान रेवेन्यू बोर्ड से स्टे लिया गया था उसके बावजूद जमीन पर तारबंदी व कमरे के निर्माण हो रहे है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!