NATIONAL NEWS

उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह की पूरी कहानी आई सामने ::10 आरोपियों में दो नाबालिग:: किसी बड़े नेटवर्क के खुलने की संभावना::स्कूल संचालक ने पेपर आउट करने की एवज में किया बड़ी रकम का सौदा :: एक्सपर्टों से परीक्षा पत्र हल करवाने के लिए ली थी मदद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया आई.पी.एस. अति0 पुलिस अधीक्षक, शहर जिला बीकानेर के सुपरविजन में जिला विशेष टीम बीकानेर व पुलिस थाना नयाशहर ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले गैंग की विश्वसनीय सूचना जुटाकर पुलिस अधीक्षक बीकानेर को अवगत करवाया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुभाष शर्मा वृताधिकारी नगर व ओमप्रकाश उप अधीक्षक एससी एसटी, गोविन्द सिंह चारण थानाधिकारी नयाशहर व डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में सूचना के आधार पर नयाशहर थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगो व संदिग्ध स्थानों की गोपनीय सूचना एकत्रित करते हुए अलग अलग टीम बनाकर एक साथ मुरलीधर व्यास कॉलोनी से उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह में शामिल 10 लोगों को दस्तयाब किया। जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर इन्होने राजेश बेनीवाल व नरेन्द्र खीचड नाम के अभ्यर्थियों को नकल कराने की बात स्वीकार की दस्तयाब मुल्जिमान से गहनता से पूछताछ चल रही है जिससे नकल गिरोह के बड़े नेटवर्क के खुलासे होने की संभावना है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों की प्रारम्भिक पूछताछ में काफी चौकाने वाले तथ्य सामने आये।मुल्जिम दिनेश सिंह चौहान जो श्री रामसहायक आदर्श सेकेन्डरी स्कूल का सचिव है जिससे अभ्यार्थी नरेन्द्र खीचड़ ने सम्पर्क कर 3 दिन में आयोजित होने वाली उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा के दोनों पारियों के कुल 6 पेपर को परीक्षा शुरू होने से पहले आउट करने के एवज में लाखों का सौदा तय हुआ। जिसके बाद सचिव दिनेश सिंह ने अपने जानकार राजाराम उर्फ राजा की ड्यूटी अतिरिक्त वीक्षक के रूप में लगाई थी जिसके मोबाईल से दिनेश सिंह द्वारा परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षा पत्र की फोटो खींच कर राजाराम उर्फ राजा को परीक्षा पत्र की फोटो आगे नरेन्द्र खीचड व विकास बिश्नोई के मोबाईल पर जरिये वाट्सएप भिजवाई । जिसके बाद विकास बिश्नोई ने कोचिंग संस्थाओं में पढ़ाने वाले नरेशदान चारण के पास पहुँच कर पेपर हल करवाया व सामानांतर रूप से मुरलीधर व्यास कोलोनी में दिनेश बेनीवाल के नेतृत्व में सुरेश कुमार बिश्नोई, राजाराम बिश्नोई, विकास बिश्नोई व 2 नाबालिको द्वारा भी पेपर हल कर क्रॉस चेक करते हुए अभ्यर्थी नरेन्द्र खीचड के मोबाईल पर जरिये वाटसएप प्रश्नों के उत्तर भिजवाये ।

दस्तयाबशुदा आरोपियों में दिनेश बेनीवाल पुत्र भारमल राम जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी मिठडिया पीएस बज्जू बीकानेर हाल सी- 193 मुरलीधर व्यास कॉलोनी नयाशहर बीकानेर , सुरेशकुमार पुत्र जगमाल राम सिहाग जाति बिश्नोई उम्र 26 साल निवासी गांव मानकासर थाना बज्जू बीकानेर,. राजाराम पुत्र भूराराम गोदारा जाति बिश्नोई उम्र 28 साल निवासी बज्जू खालसा पीएस बज्जू बीकानेर ,विकास पुत्र हनुमानाराम सहारण जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी मिठडिया पीएस बज्जू हाल सी-193 सी-202 मुरलीधर व्यास कॉलोनी नया शहर बीकानेर,. नरेशदान चारण पुत्र रतनदान चारण जाति चारण उम्र 35 साल निवासी दिआतरा पुलिस थाना कोलायत, विकास बिश्नोई पुत्र रामजस बिश्नोई उम्र 24 साल निवासी मोडायत मानकासर हाल चक 2 एमडीएम बज्जू बीकानेर, दिनेश सिंह चौहान पुत्र धनपत सिंह चौहान उम्र 45 साल निवासी रामपुरा बस्ती नयाशहर बीकाने,राजाराम उर्फ राजा बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी मुरलीधर व्यास कोलोनी के अलावा दो नाबालिग भी शामिल हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!